पंचकूला कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक के साथ 10 लाख का फ्रॉड:पक्के बिल पर सस्ते सामान का लालच, पैसे वापस मांगे तो सुसाइड की धमकी

पंचकूला कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक के साथ 10 लाख का फ्रॉड:पक्के बिल पर सस्ते सामान का लालच, पैसे वापस मांगे तो सुसाइड की धमकी

हरियाणा के पंचकूला में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले युवक के साथ गुरुग्राम के व्यक्ति ने साढे 10 लाख रुपए का फ्रॉड कर दिया। फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने इलैक्ट्रोनिक्स आइटम सस्ते रेटों पर दिलवाने का वायदा कर पैसे ले लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पंचकूला की एको सिटी निवासी सौरव कुमार ने बताया कि उनकी मां कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाती हैं। जिसके लिए उसने एक इलैक्ट्रोनिक बोर्ड मंगवाया था। बोर्ड को पक्के बिल पर कम दाम में गुरुग्राम के एक व्यक्ति भिजवाया। जिसके बाद वह व्यक्ति मिलने के लिए पंचकूला भी आया। कुछ समय के दौरान ही उन्होंने दोस्तों के लिए उससे 20 लाख रुपए का सामान मंगवा लिया। सामान पक्के बिल पर आया तो उनका भरोसा जम गया। 10 लाख का सामान ऑर्डर किया दोस्तों ने कम रेट और पक्के बिल पर मिल सामान के लालच में आकर उनसे करीब साढे 10 लाख रुपए के 2 पीस सैमसंग एस 25 फोन, 2 पीस सैमसंग एस 24 फोन, वोल्टास AC, 2 पीस सैमसंग एस 25 फोन, HP लैपटाप, 2 पीस सैमसंग एस 24 फोन, 2 पीस फ़ोल्ड, 6 सैमसंग फोन, एपल ई फोन 16, 3 पीस JBL स्पीकर, 2 AC, 1 फ्रिज, 1 वन प्लस फोन, ब्लू स्टार AC, विवों T4 मोबाइल फोन ऑर्डर कर दिए। पैसे मांगे तो सुसाइड की धमकी जिसके बाद काफी दिन तक सामान नहीं आया तो उन्होंने गुरुग्राम के व्यक्ति को फोन किया। जिसके बाद उसने कहा कि पैसे तो उसने शेयर मार्केट में लगा दिए। उन्होंने सामान या पैसे देने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह सुसाइड कर लेगा। जिसके बाद पीड़ित ने चंडीमंदिर थाना में अपनी शिकायत देते हुए मामला करवाया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *