हरियाणा में अब सभी गर्ल्स हॉस्टल में राज्य महिला आयोग के संपर्क नंबर और ई-मेल एड्रेस लिखे नोटिस बोर्ड लगेंगे। आयोग ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। यह फैसला लेने के पीछे रोचक कहानी है। पंचकूला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की छात्राएं महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया को पहचान नहीं पाईं। उन्हें बताना पड़ा कि आयोग क्या है और वह इसकी चेयरपर्सन हैं। असल में, NIFT पंचकूला की एक छात्रा ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख दी। जिसमें अपने साथ हुई छेड़छाड़ की एक घटना का जिक्र किया। इसके बाद राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मंगलवार को कैंपस में आकर छात्राओं से बात की। जब उन्होंने पूछा कि क्या किसी राज्य महिला आयोग के बारे में पता है। तो एक भी छात्रा ने हाथ खड़ा नहीं किया। चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बताया कि पहले भी यह सामने आया कि महिलाओं व कॉलेज जाने वाली लड़कियों को अकसर महिला आयोग के बारे में ही नहीं पता। ऐसे में वे कैसे शिकायत करेंगी। जबकि आयोग का काम महिलाओं को न्याय दिलाने का है। इसी वजह से अब हर हॉस्टल के बाहर आयोग के बोर्ड लगाने का फैसला लिया है। जिस में पर महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर, ईमेल, महिला हेल्पलाइन और डॉयल 112 नंबर दर्ज होंगे। अगर किसी युवती या महिला को दिक्कत आती है तो वह आसानी से संपर्क कर पाएगी। जानिए, छात्रा ने PM को शिकायत में क्या लिखा… महिला सुरक्षा से जुड़े 3 मामले, जिन पर आयोग कर रहा काम… जिम के लिए करेंगी ट्रेनर तैयार
अब हरियाणा की जिम में महिला ट्रेनर नियुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। जिनके लिए महिला ट्रेनर को एक बैच तैयार करने की योजना पर भी आयोग काम कर रहा है। आयोग एक महिला ट्रेनर हायर करेगा, जो 25 युवतियों को जिम ट्रेनर के तौर एक्सपर्ट बनाएगा। उसके बाद वे महिला जिम ट्रेनर के तौर पर नौकरी कर सकेंगी। वहीं आदेश की सख्ती से पालना के लिए 1 जनवरी 2026 के बाद जिम में छापेमारी की जाएगी। केरल तर्ज पर प्री मैरिज कम्यूनिकेशन काउंसिलिंग
विवाह पूर्व परामर्श (प्री-मैरिटल काउंसलिंग) केंद्रों की एक अनूठी पहल ‘तेरे मेरे सपने’ की शुरुआत फरीदाबाद-गुरुग्राम से हो चुकी है। इस पहल का उद्देश्य शादी से पहले युवाओं को मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से तैयार करना है, ताकि वे अपने रिश्ते को बेहतर तरीके से समझ सकें और एक सफल वैवाहिक जीवन की नींव रख सकें।। इन केंद्रों में विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा, जिसमें शादी के रिश्ते को समझने, परिवार की भूमिका, भावनात्मक जुड़ाव और वैवाहिक जीवन में आने वाली चुनौतियों से निबटने के तरीके सिखाए जाएंगे। केरल से समझेगा आयोग कार्यस्थिति
हरियाणा महिला आयोग की टीम नवंबर माह में केरल जाकर विवाह पूर्व परामर्श (प्री-मैरिटल काउंसलिंग) केंद्रों की कार्यस्थिति को समझेगा। फिर उसके अनुरूप हरियाणा के हर जिले में ऐसे सेंटर की स्थापना होगी। राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा रिश्तों को टूटने से बचाने के लिए इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है। जिसके निर्देश हरियाणा महिला आयोग को भी मिले हैं। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें… पंचकूला NIFT कैंपस में लड़कियां पीती हैं दोस्तों संग शराब:पुलिस का खुलासा, पूछने पर कहतीं- इसमें गलत क्या? भाटिया बोलीं- लिबर्टी लेते हैं लड़के पंचकूला में बने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के कैंपस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस कैंपस में पढ़ने वाली लड़कियां अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब और सिगरेट पीती हैं। ये खुलासा तब हुआ, जब हरियाणा राज्य महिला आयोग की टीम मंगलवार को कैंपस में छेड़छाड़ की एक शिकायत की सच्चाई जानने पहुंची। पूरी खबर पढ़ें… महिला स्टाफ से पीरियड्स का सबूत मांगा, कपड़े उतरवाए:हरियाणा की यूनिवर्सिटी में सैनिटरी पैड का फोटो खिंचवाकर देखा, हंगामे के बाद सुपरवाइजर सस्पेंड हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में 4 महिला कर्मचारियों से पीरियड्स का सबूत मांगा गया। इतना ही नहीं, उनके कपड़े उतरवाकर सैनिटरी पैड की फोटो भी खिंचवाकर देखी गई। हंगामा होने के बाद आरोपी सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
हरियाणा महिला आयोग के बारे नहीं जानतीं छात्राएं:NIFT छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत सीधे PM मोदी को भेजी, अब गर्ल्स हॉस्टलों के बाहर लगेंगे बोर्ड


