स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:सीडीओ ने दिए जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:सीडीओ ने दिए जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

बलिया कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार शाम मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की सातवीं बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने सभी उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इनमें टीबी नोटिफिकेशन, एनक्यूएएस, आरसीएच पोर्टल, नियमित टीकाकरण, यूपी हेल्थ डैशबोर्ड, संस्थागत प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष्मान कार्ड, एसएनसीयू, एनआरसी, वेक्टर वार्निंग, एनसीडी और आभा आईडी की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों के लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की जनपदीय कार्ययोजना को भी बैठक में अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *