पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनौली गांव के पास स्थित एसएसबी आउट पोस्ट के जवानों ने बुधवार दोपहर चेकिंग के दौरान एक विदेशी नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान साउथ अमेरिका के नागरिक आस्कर अगास्टो के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, एसएसबी जवानों ने बभनौली आउट पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक अपाची बाइक को रोका, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में एक युवक के विदेशी होने की पुष्टि हुई। एसएसबी जवानों ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू की। एसआई (जीडी) राजकुमार ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद आस्कर अगास्टो को वरीय अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके। कार्रवाई के दौरान जवानों ने उस व्यक्ति को भी पकड़ा जो विदेशी को नेपाल पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। उसकी पहचान बस्ठा गांव निवासी मिस्टर मियां के रूप में हुई है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, आस्कर अगास्टो एक महीने के वीजा पर साउथ अमेरिका से नेपाल घूमने आया था। बुधवार सुबह वीरगंज में किसी व्यक्ति ने उसे 500 डॉलर के लालच में भारत की सीमा पार कर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर इलाके तक छोड़ दिया। मैनाटांड़ क्षेत्र में घूमते हुए आस्कर की मुलाकात बस्ठा गांव के मिस्टर मियां से हुई। उसने मियां से कहा, “प्लीज हेल्प मी, मुझे नेपाल पहुंचा दो,” और इसके बदले 100 रुपये देने की बात कही। मियां ने अपने अपाची बाइक पर बैठाकर उसे नेपाल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन बभनौली एसएसबी आउट पोस्ट पर जवानों ने उन्हें रोक लिया। एसएसबी ने आस्कर का पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच के बाद एसआई राजकुमार ने मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद विदेशी नागरिक को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है। एसआई राजकुमार ने कहा, “मामले की जांच वरीय अधिकारी कर रहे हैं, वही आगे की कार्रवाई का निर्णय लेंगे।” पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनौली गांव के पास स्थित एसएसबी आउट पोस्ट के जवानों ने बुधवार दोपहर चेकिंग के दौरान एक विदेशी नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान साउथ अमेरिका के नागरिक आस्कर अगास्टो के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, एसएसबी जवानों ने बभनौली आउट पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक अपाची बाइक को रोका, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में एक युवक के विदेशी होने की पुष्टि हुई। एसएसबी जवानों ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू की। एसआई (जीडी) राजकुमार ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद आस्कर अगास्टो को वरीय अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके। कार्रवाई के दौरान जवानों ने उस व्यक्ति को भी पकड़ा जो विदेशी को नेपाल पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। उसकी पहचान बस्ठा गांव निवासी मिस्टर मियां के रूप में हुई है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, आस्कर अगास्टो एक महीने के वीजा पर साउथ अमेरिका से नेपाल घूमने आया था। बुधवार सुबह वीरगंज में किसी व्यक्ति ने उसे 500 डॉलर के लालच में भारत की सीमा पार कर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर इलाके तक छोड़ दिया। मैनाटांड़ क्षेत्र में घूमते हुए आस्कर की मुलाकात बस्ठा गांव के मिस्टर मियां से हुई। उसने मियां से कहा, “प्लीज हेल्प मी, मुझे नेपाल पहुंचा दो,” और इसके बदले 100 रुपये देने की बात कही। मियां ने अपने अपाची बाइक पर बैठाकर उसे नेपाल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन बभनौली एसएसबी आउट पोस्ट पर जवानों ने उन्हें रोक लिया। एसएसबी ने आस्कर का पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच के बाद एसआई राजकुमार ने मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद विदेशी नागरिक को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है। एसआई राजकुमार ने कहा, “मामले की जांच वरीय अधिकारी कर रहे हैं, वही आगे की कार्रवाई का निर्णय लेंगे।”


