बलरामपुर में आदर्श सामुदायिक शौचालय केयरटेकर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को जिलेभर के केयरटेकरों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मानदेय सीधे व्यक्तिगत खाते में न भेजे जाने और दो केयरटेकरों को सेवा से हटाए जाने के विरोध में उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद केयरटेकरों ने मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी शिव नारायण सिंह को सौंपा। एसोसिएशन की अध्यक्ष आरती देवी ने बताया कि केयरटेकरों को मिलने वाला मानदेय बहुत कम है, जिससे जीवनयापन करना कठिन हो गया है। उन्होंने मांग की कि मानदेय सीधे केयरटेकरों के व्यक्तिगत खाते में भेजा जाए और इसे बढ़ाकर कम से कम 18 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए। केयरटेकर लीलावती और पूनम ने आरोप लगाया कि उन्हें मनमाने ढंग से सेवा से हटा दिया गया है। उन्होंने इसे राजनीतिक द्वेष का परिणाम बताते हुए तत्काल बहाली की मांग की। वहीं, अनीता देवी ने कहा कि केयरटेकरों को स्थायी किया जाना चाहिए और उन्हें आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाना चाहिए। संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस अवसर पर पुष्पा देवी, राजकुमारी, मालती देवी, रामकुमार, सुरेश तिवारी, मनोज कुमार, रेनू, गंगाजली, सुनीता देवी, जुगरा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


