शेखपुरा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ संपन्न हो गया। जिले के विभिन्न घाटों और तालाबों पर हजारों श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह के समय घाटों पर भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर टोकरी और सूप लिए छठ मईया की आराधना करती दिखीं। आसपास का वातावरण छठ गीतों और “छठ मईया के जयघोष” से गूंज उठा। SDRF की टीमें, स्थानीय गोताखोर और आपदा मित्र तैनात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। सभी प्रमुख घाटों पर SDRF की टीमें, स्थानीय गोताखोर और आपदा मित्र तैनात किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। 70 चिह्नित छठ घाटों पर व्रतियों ने दिया अर्घ्य शेखपुरा शहर के रतोईया नदी घाट, अरघौती पोखर, बरबीघा शहर के मालती पोखर और तेउस के सूर्यमंदिर पोखर में हजारों छठ व्रतियों ने अर्घदान किया। जिला प्रशासन ने जिले के 70 चिह्नित छठ घाटों पर शांतिपूर्ण संपन्नता सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया था। शेखपुरा के SP बलिराम कुमार चौधरी और DDC संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ अरघौती पोखर में अर्घ्यदान में शामिल हुए। चार दिनों तक चला यह महापर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। शेखपुरा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ संपन्न हो गया। जिले के विभिन्न घाटों और तालाबों पर हजारों श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह के समय घाटों पर भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर टोकरी और सूप लिए छठ मईया की आराधना करती दिखीं। आसपास का वातावरण छठ गीतों और “छठ मईया के जयघोष” से गूंज उठा। SDRF की टीमें, स्थानीय गोताखोर और आपदा मित्र तैनात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। सभी प्रमुख घाटों पर SDRF की टीमें, स्थानीय गोताखोर और आपदा मित्र तैनात किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। 70 चिह्नित छठ घाटों पर व्रतियों ने दिया अर्घ्य शेखपुरा शहर के रतोईया नदी घाट, अरघौती पोखर, बरबीघा शहर के मालती पोखर और तेउस के सूर्यमंदिर पोखर में हजारों छठ व्रतियों ने अर्घदान किया। जिला प्रशासन ने जिले के 70 चिह्नित छठ घाटों पर शांतिपूर्ण संपन्नता सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया था। शेखपुरा के SP बलिराम कुमार चौधरी और DDC संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ अरघौती पोखर में अर्घ्यदान में शामिल हुए। चार दिनों तक चला यह महापर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।


