बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर मिली लड़के की लाश:सिर पर है गंभीर जख्म;जेब में मिला गांजा,परिजनों बोले-हुई हत्या

बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर मिली लड़के की लाश:सिर पर है गंभीर जख्म;जेब में मिला गांजा,परिजनों बोले-हुई हत्या

बेगूसराय में एक नाबालिग लड़के की लाश रेलवे लाइन किनारे से संदिग्ध हालत में मिली। घटना समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के सलौना और इमली स्टेशन के बीच स्थित मछुआ ढ़ाला के समीप की है। मृतक बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव के रहने वाले मोहन राय का पुत्र अमन कुमार (15 वर्ष) है। घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी कुंदन कुमार एवं बखरी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या कर लिश रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। भाई ने बताया पानी प्लांट में ई-रिक्शा से पानी करता था डिलीवरी मृतक के जेब से गांजा मिला है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई दिवाकर कुमार ने बताया कि अमन बगरी बाजार में स्थित अजय साह के पानी प्लांट में ई-रिक्शा से पानी की घर-घर डिलीवरी करता था। कल रात जब वह घर पर था तो उसका एक दोस्त आया और दूसरे की बाइक से बुला कर ले गया। वहां से अमन के साथ कुछ और लड़का बखरी के होटल में आए। और खाने-पीने का सामान ले गए थे। रात में अमन घर नहीं लौटा तो हम लोगों ने उसकी तालाश शुरू की। सुबह जानकारी मिली कि,घर से करीब 1 किलोमीटर दूर मछुआ ढ़ाला के समीप एक युवक की लाश पड़ी है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रैक पर एक बॉडी पड़ी है मौके पर पहुंचे तो देखा कि, लाश मेरे भाई अमन कुमार की थी। रेलवे लाइन के नीचे जिस बाइक से वह गया था, वो बाइक वहीं खड़ी मिली। लेकिन अमन का मोबाइल गायब है। देखने से लग रहा है कि किसी कारण से दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बखरी डीएससी कुंदन कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गई की एक बॉडी रेल ट्रैक पर था। जिसे कि ट्रैकमैन द्वारा हटाकर बगल में रख दिया गया है। जानकारी मिलते ही थाना की टीम के साथ हम लोग मौके पर पहुंचे। तब उसकी पहचान सुग्गा गांव के रहने वाले करीब 15 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई है। मृतक के सिर में गंभीर जख्म का निशान है, कपड़ा पर रगड़ का निशान भी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शाम में एक-दो लड़कों के साथ बाइक से निकला था। बाइक बरामद किया गया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया कुछ कहा नहीं जा सकता है कि क्या मामला है। मृतक के जेब से मटक पदार्थ मिले हैं। बाइक पर एक झोला में मादक पदार्थ को यूज करने का मटेरियल मिला है। बेगूसराय में एक नाबालिग लड़के की लाश रेलवे लाइन किनारे से संदिग्ध हालत में मिली। घटना समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के सलौना और इमली स्टेशन के बीच स्थित मछुआ ढ़ाला के समीप की है। मृतक बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव के रहने वाले मोहन राय का पुत्र अमन कुमार (15 वर्ष) है। घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी कुंदन कुमार एवं बखरी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या कर लिश रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। भाई ने बताया पानी प्लांट में ई-रिक्शा से पानी करता था डिलीवरी मृतक के जेब से गांजा मिला है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई दिवाकर कुमार ने बताया कि अमन बगरी बाजार में स्थित अजय साह के पानी प्लांट में ई-रिक्शा से पानी की घर-घर डिलीवरी करता था। कल रात जब वह घर पर था तो उसका एक दोस्त आया और दूसरे की बाइक से बुला कर ले गया। वहां से अमन के साथ कुछ और लड़का बखरी के होटल में आए। और खाने-पीने का सामान ले गए थे। रात में अमन घर नहीं लौटा तो हम लोगों ने उसकी तालाश शुरू की। सुबह जानकारी मिली कि,घर से करीब 1 किलोमीटर दूर मछुआ ढ़ाला के समीप एक युवक की लाश पड़ी है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रैक पर एक बॉडी पड़ी है मौके पर पहुंचे तो देखा कि, लाश मेरे भाई अमन कुमार की थी। रेलवे लाइन के नीचे जिस बाइक से वह गया था, वो बाइक वहीं खड़ी मिली। लेकिन अमन का मोबाइल गायब है। देखने से लग रहा है कि किसी कारण से दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बखरी डीएससी कुंदन कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गई की एक बॉडी रेल ट्रैक पर था। जिसे कि ट्रैकमैन द्वारा हटाकर बगल में रख दिया गया है। जानकारी मिलते ही थाना की टीम के साथ हम लोग मौके पर पहुंचे। तब उसकी पहचान सुग्गा गांव के रहने वाले करीब 15 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई है। मृतक के सिर में गंभीर जख्म का निशान है, कपड़ा पर रगड़ का निशान भी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शाम में एक-दो लड़कों के साथ बाइक से निकला था। बाइक बरामद किया गया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया कुछ कहा नहीं जा सकता है कि क्या मामला है। मृतक के जेब से मटक पदार्थ मिले हैं। बाइक पर एक झोला में मादक पदार्थ को यूज करने का मटेरियल मिला है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *