गोरखपुर में पशु तस्करों ने मचाया आतंक:कॉलोनी में घुसकर पशुओं को पिकअप पर लादे, भीड़ जुटने पर भागे

गोरखपुर में पशु तस्करों ने मचाया आतंक:कॉलोनी में घुसकर पशुओं को पिकअप पर लादे, भीड़ जुटने पर भागे

गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र की पवन विहार कॉलोनी, नया शिव मंदिर के पास रविवार भोर में पशु तस्करों का आतंक देखने को मिला। कालोनी में एक खाली प्लाट में बांध कर रखे पशुओं को पिकअप में लादते समय मोहल्ले के एक व्यक्ति ने देख लिया और विरोध किया तो तस्करों ने असलहा निकालने की धमकी दी। डर की वजह से वह छत पर चढ़कर शोर मचाने लगे शोर सुनकर लोगों की भीड़ बाहर आई और पशु तस्कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने पिकअप में दो पशु पहले से लाद रखे थे तीसरे को बिना उठाकर निकलने वाले थे। रविवार की भोर में करीब तीन बजे पशु तस्कर कॉलोनी के सोनू गिरी के मकान के पास खाली प्लांट में पिकअप गाड़ी लेकर पहुंचे। गाड़ी में दो-तीन पशु पहले से लदे थे। खाली प्लाट में एक गाय को पेड़ में बांध दिया था। आहट सुनकर जब कुछ लोगों ने गेट खोला तो तस्करों ने उन्हें धमकाते हुए कहा, “अंदर चले जाओ, नहीं तो असलहा निकाल देंगे।” विरोध करने पर उन्होंने हथियार निकालने की धमकी दी। शोर सुनकर सोनू कुमार गिरी एडवोकेट अपने घर की छत पर चढ़ गए और लाठी चलाते हुए मोहल्ले वालों को आवाज दी। भीड़ जुटती देख तस्कर एक गाय को वहीं छोड़कर फरार हो गए। मोनू गिरी ने बताया कि लगभग एक महीने पहले भी यही गिरोह कॉलोनी में आया था। उस समय शोर मचाने पर तस्करों ने खुद को नगर निगम कर्मचारी बताया और पिकअप लेकर भाग गए थे। पशु तस्करों के आने की सूचना पाकर एम्स थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *