पंकज धीर को याद कर भावुक हुए बेटे निकितन:कहा- सबसे अच्छा दोस्त खो दिया, कई मैसेज मिले, जवाब देने की स्थिति में नहीं था

पॉपुलर शो महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया है। उनके बेटे निकितन धीर उन्हें कंधा देते हुए बेहद भावुक नजर आए। अब पिता के निधन के करीब 10 दिन बाद निकितन ने एक लंबी-चौड़ी भावुक पोस्ट शेयर कर कहा है कि उन्होंने अपना सबसे अच्छा दोस्त और गुरू खो दिया है। ये उनके परिवार के लिए झटका है। निकितन धीर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर लिखा- मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में अच्छा नहीं हूं, लेकिन मैं कोशिश करूंगा। कहावत है कि जन्म के साथ केवल एक चीज निश्चित है, मृत्यु। हम सभी इसे जानते हैं, स्वीकार करते हैं, मानते हैं, लेकिन जब कोई ऐसा व्यक्ति खो जाता है जो हमारे जीवन का अहम हिस्सा हो, तो बहुत से सवाल उठते हैं। 15 अक्टूबर 2025 को, मैंने अपना पिता, अपना गुरु, अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया, श्री पंकज धीर। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे, यह हमारे परिवार के लिए झटका था। आगे उन्होंने लिखा, ‘उनके निधन के बाद हमें हजारों मैसेजेस मिले, जो छोटे थे उन्होंने प्रार्थनाएं भेजीं, बड़े लोगों ने आशीर्वाद दिया और उनके दोस्तों, सहयोगियों और भाइयों ने प्यार भेजा। हमें पिता के प्रति ऐसा प्यार और सम्मान मिला जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उस समय मैं मैसेजेस का जवाब देने की स्थिति में नहीं था। जैसे-जैसे कुछ दिन बीते और मैंने देखा कि उन्हें लगातार प्यार मिल रहा है, मुझे एहसास हुआ कि यही जीवन है, न कि हम जो भौतिक चीजे इकट्ठा करते हैं। बल्कि वह प्यार, आशीर्वाद और आदर-सत्कार। यह सब मेरे पिता अगले जीवन में भी साथ लेकर जाएंगे।’ अपनी पोस्ट में आगे निकितन ने लिखा, ‘आज मैं उनका बेटा होने पर पहले से कहीं ज्यादा गर्व महसूस कर रहा हूं। वह वो पिता थे जिसकी कोई भी संतान कामना कर सकती थी। उन्होंने मुझे सिखाया कि धैर्य क्या होता है, चरित्र क्या होता है, निष्ठा क्या होती है और कैसे अपने सपनों का पालन करना चाहिए भले ही दुनिया आपको पागल समझे। उन्होंने जो जीवन के सबक मुझे दिए, वे मेरे उत्तर तारा बनकर हमेशा मेरे साथ रहेंगे।’ आखिर में निकितन ने लिखा, ‘मैं वादा करता हूं कि एक अभिनेता और एक इंसान के रूप में मैं ऐसे काम करूंगा जिससे मेरे पिता को गर्व महसूस हो। मैं बस आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने उन्हें प्यार दिया और सम्मान दिया। यह वीडियो उन सभी के लिए एक धन्यवाद है, जिन्होंने उन्हें प्यार किया, जिन्होंने उनकी पूजा की। आप सभी को हमारे पूरे परिवार की ओर से हाथ जोड़कर आभार।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *