छठ महापर्व पर गयाजी के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार:शहर में बड़ी गाड़ियों की नो-एंट्री, तय हुए वन-वे और पैदल मार्ग; श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग भी बने

छठ महापर्व पर गयाजी के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार:शहर में बड़ी गाड़ियों की नो-एंट्री, तय हुए वन-वे और पैदल मार्ग; श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग भी बने

छठ महापर्व के दौरान गयाजी शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने खास व्यवस्था लागू की है। 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से लेकर 28 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक शहर में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान शहर की सीमाओं पर नो-एंट्री लागू रहेगी। पटना से आने वाले बड़े वाहन कंडी नवादा के पास, डोभी की ओर से आने वाले मगध विश्वविद्यालय थाना के पहले, चेरकी से आने वाले चेरकी थाना के पास, नवादा से आने वाले मेहता पेट्रोल पंप (मानपुर) के पास और खिजरसराय से आने वाले वाहनों को बुनियादगंज थाना के पास रोका जाएगा। शहर के अंदर जीबी रोड, चाँदचौरा पूर्वी गेट, बंगाली आश्रम से विष्णुपद मार्ग, बाटा मोड़ से टेकारी रोड, कोईरीबारी मोड़ से विष्णुपद जाने वाला रास्ता और नारायणी पुल से विष्णुपद थाना तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पार्किंग की यहां रहेगी व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था जिला स्कूल, धर्मसभा भवन, गांधी मैदान, कॉलरा अस्पताल मैदान, केन्दुई मैदान और पॉलिटेकनिक कॉलेज परिसर में की गई है। केन्दुई घाट जाने वाले वाहनों के लिए सिकड़िया मोड़ से बाईपास होते हुए वन-वे रूट बनाया गया है। वापसी के लिए राजापुर मोड़ से दोमुहान तक का रूट तय किया गया है। इसी तरह गेवाल बिगहा मोड़, माड़नपुर मोड़ और पॉलिटेकनिक कॉलेज मार्ग पर भी ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। सूर्यकुण्ड, पितामहेश्वर, रामशीला और केन्दुई घाट जाने वाले श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा कर पैदल ही घाट तक जाएंगे। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु सहयोग करें ताकि पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हो सके। छठ महापर्व के दौरान गयाजी शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने खास व्यवस्था लागू की है। 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से लेकर 28 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक शहर में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान शहर की सीमाओं पर नो-एंट्री लागू रहेगी। पटना से आने वाले बड़े वाहन कंडी नवादा के पास, डोभी की ओर से आने वाले मगध विश्वविद्यालय थाना के पहले, चेरकी से आने वाले चेरकी थाना के पास, नवादा से आने वाले मेहता पेट्रोल पंप (मानपुर) के पास और खिजरसराय से आने वाले वाहनों को बुनियादगंज थाना के पास रोका जाएगा। शहर के अंदर जीबी रोड, चाँदचौरा पूर्वी गेट, बंगाली आश्रम से विष्णुपद मार्ग, बाटा मोड़ से टेकारी रोड, कोईरीबारी मोड़ से विष्णुपद जाने वाला रास्ता और नारायणी पुल से विष्णुपद थाना तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पार्किंग की यहां रहेगी व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था जिला स्कूल, धर्मसभा भवन, गांधी मैदान, कॉलरा अस्पताल मैदान, केन्दुई मैदान और पॉलिटेकनिक कॉलेज परिसर में की गई है। केन्दुई घाट जाने वाले वाहनों के लिए सिकड़िया मोड़ से बाईपास होते हुए वन-वे रूट बनाया गया है। वापसी के लिए राजापुर मोड़ से दोमुहान तक का रूट तय किया गया है। इसी तरह गेवाल बिगहा मोड़, माड़नपुर मोड़ और पॉलिटेकनिक कॉलेज मार्ग पर भी ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। सूर्यकुण्ड, पितामहेश्वर, रामशीला और केन्दुई घाट जाने वाले श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा कर पैदल ही घाट तक जाएंगे। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु सहयोग करें ताकि पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हो सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *