लखनऊ में 3 मंजिला मकान में भीषण आग…VIDEO:बुझाने में 4 घंटे लगे, पूरे इलाके की बिजली काटी; छज्जा गिरने से 5 फायरकर्मी घायल

लखनऊ में 3 मंजिला मकान में भीषण आग…VIDEO:बुझाने में 4 घंटे लगे, पूरे इलाके की बिजली काटी; छज्जा गिरने से 5 फायरकर्मी घायल

लखनऊ के अलीगंज में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे 3 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। मकान से सटे फोटो फ्रेम के गोदाम में भी आग फैल गई। मकान की सभी मंजिलों से आग की बड़ी लपटें निकलीं। अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की 8 टीमें मौके पर पहुंच गईं। 4 घंटे तक रेस्क्यू चला। इस दौरान इलाके की बिजली कटी रही। रेस्क्यू के दौरान छज्जा गिरने से 5 फायरकर्मी घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक है। घायल फायरकर्मियों को एम्बुलेंस और कार से पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। आग लगने के बाद 1 किमी दूर से धुएं का गुबार दिखा। जानकारी के अनुसार, कमलजीत के घर में फोटो फ्रेम बनाया जाता था। बताया गया कि शॉर्ट-सर्किट से आग फैली थी। आसपास के लोगों ने बताया कि मकान में पढ़ाई करने वाले 7-8 लड़के रहते थे। आग लगने की भनक लगते ही वे सब भागकर बाहर आ गए। मकान में ज्यादातर लकड़ी का सामान था जिससे आग तेजी से फैली। मकान के बगल के घरों की दीवारों में दरार आ गई। कुछ घरों से धुआं निकलता देख पुलिस अधिकारियों ने वहां के ताले तोड़कर अंदर पड़ताल की। 5 तस्वीरें देखिए…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *