भारतीय वायुसेना में अधिकारी प्रदीप नैन के खाते से ठगों ने 2.70 रुपए ठग गए। अधिकारी ने 51,500 रुपए के लालच में 2.82 रुपए गवां दिए। हिसार के अग्रोहा के रहने वाले प्रदीप नैन ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है। प्रदीप नैन ने बताया कि वह 2 माह के अर्जित अवकाश पर हूं। मैं अपने फोन पर टेलीग्राम चलाता हूं। शिकायत में बताया कि मैं अपने मोबाइल मे टेलीग्राम देख रहा था तब उस दिन मेरी आईडी पर टेलीग्राम आईडी पर रश्मिका शर्मा का मैसेज आया, जिसने मुझे टेलीग्राम पर रेस्टोरेंट रिव्यू के टास्क पूरे करने पर 50 रुपए प्रति टास्क देने का आश्वासन दिया जब मैंने हां कहा तो रश्मिका शर्मा ने मेरी आईडी जनरेट कर दी। इसके बाद मेरी आईडी पर रेस्टोरेंट रिव्यू करने बारे 5 टास्क प्राप्त हुए, जिनको मैंने रिव्यू कर दिया। पैसे बढ़ने के लालच में मैं आ गया और इसी तरह कई टास्क करवाए और 2.70 रुपए गवा दिए। जब मैं रुपए खाते में ट्रांसफर करने लगा तो वह हुए नहीं। पुलिस ने इस संबंध में बीएनएस की धारा 318(4) और 61 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानिए पुलिस को दी शिकायत में क्या कहा… फोन पर टेलीग्राम चलाता हूं : प्रदीप नैन ने बताया कि वह 30 साल का है और जींद के गांव दनोदा कर रहने वाला है और अभी कृष्णा कालोनी अग्रोहा में रहता है। मैं 2 माह के अर्जित अवकाश पर हूं। मैं अपने मोबाइल पर टेलीग्राम चलाता हूं है। 27 सितंबर को मैं अपने मोबाइल में टेलीग्राम देख रहा था तब उस दिन मेरी आईडी पर टेलीग्राम आईडी रश्मिका शर्मा से मैसेज आया। जिसने मुझे टेलीग्राम पर रेस्टोरेंट रिव्यू के टास्क पूरे करने पर 50 रुपए प्रति टास्क देने का आश्वासन दिया। मैंने हां कही तो रश्मिका शर्मा ने मेरी आईडी जनरेट कर दी। टास्क पूरा करने को कहा : इसके बाद मेरी आईडी पर रेस्टोरेंट रिव्यू करने बारे 5 टास्क प्राप्त हुए। जिनको मैने रिव्यू कर दिया। इसके बाद रश्मिका शर्मा ने 1000 रुपए के बदले लाभ सहित 1300 रुपए दिये जाने का आश्वासन दिया व टेलिग्राम आईडी महेश थापा से चैट पर बात करने बारे कहा। मैंने रश्मिका शर्मा के कहने पर टेलीग्राम आईडी महेश थापा से चैट की। इसके बाद इनके कहने पर मैंने अपने बैंक खाते से 1000 रुपए टास्क पर लगा दिया। इस तरह 6 टास्क पूरे करने के बाद खाता में लाभ सहित 1450 रुपए प्राप्त हुए। फिर से टेलीग्राम पर टास्क दिया : इसके बाद फिर से इसी प्रकार इन्होंने मुझे टेलीग्राम पर टास्क दिया, जिनमें मैंने 3000 रुपए लगाए। 3,000 रुपए के बदले मुझे लाभ सहित 4,100 रुपए प्राप्त हुए। इस प्रकार मेरा रश्मिका शर्मा व महेश थापा पर विश्वास बढ़ गया। इसके बाद मुझे आगे टास्क मिलने लगे जिन पर मैने अलग-अलग दिनांक को अलग अलग ट्रांजैक्शन से कुल 2,82,282 रुपए टास्क पर बताए यूपीआई आईडी पर लगा दिए। प्रदीप नैन ने बताया कि 12 बार अलग-अलग यूपीआई आइडी पर कभी 5 हजार, कभी 15 हजार तो कभी 50 हजार रुपए टास्क के नाम पर लगवा दिए। रुपए खाते में ट्रांसफर नहीं हुए : 2,82,282 रुपए लगाने के बाद मेरी आईडी पर लाभ सहित कुल रकम 3,33,782 रुपए दिखाने लगा। जिनको मैं अपने बैंक खाता में ट्रांसफर करने लगा लेकिन ये पैसे मेरे बैंक खाता मे ट्रांसफर नहीं हुए। इसके मैंने महेश थापा से बात की तो उसने मुझे टेलीग्राम सर्विस क्लाइंट से बात करने बारे कहा। मैंने बात की तो उसने कहा आपकी शिकायत सोल्व कर दी है। एक से दो दिन मे आपके बैंक खाता में पैसे आ जाएंगे। लेकिन रुपए नहीं आए। तब शक हुआ कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है।


