पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कार सवार छह अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना जियोरहा कल्यायनपुर गांव के पास हुई। मृतक की पहचान मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी प्रेम कुमार (30) के रूप में हुई है। वह भाई दूज पर अपनी पत्नी प्रीति और दो वर्षीय बच्ची के साथ बरखेड़ा थाना क्षेत्र के आमडार गांव स्थित अपनी ससुराल आए थे। देर रात परिवार ने नानकमत्ता घूमने का कार्यक्रम बनाया था। प्रेम कुमार के साथ कार में परिवार और रिश्तेदारी के छह अन्य लोग — मोहन स्वरूप, सुरेश कुमार, सूरज, जितेंद्र, सोमपाल और दयाशंकर (सभी निवासी आमडार) — सवार थे। जियोरहा कल्यायनपुर के बीच मोड़ पर कार बेकाबू होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खोने के बाद तीन-चार बार पलटते हुए करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। यह सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसके तीन टायर फट गए। हादसे में प्रेम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सभी सवार घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को सीएचसी बरखेड़ा ले जाया गया, जहां से मोहन स्वरूप को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान और थानाप्रभारी परमेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।


