शिवपुरी में दलित परिवार को खेत में पीटा:बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट, बहू की साड़ी फाड़ी, मूंगफली की फसल में भैंस चराने को लेकर हुआ विवाद

शिवपुरी में दलित परिवार को खेत में पीटा:बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट, बहू की साड़ी फाड़ी, मूंगफली की फसल में भैंस चराने को लेकर हुआ विवाद

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक दलित परिवार के खेत में दबंगों ने भैंसें घुसाकर मूंगफली की फसल चरवा दी। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने बुजुर्गों और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। घटना की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेत में भैंसें चराने का विरोध किया तो की मारपीट जानकारी के अनुसार, ग्राम देवरी निवासी 65 वर्षीय रतनलाल जाटव 23 अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे अपने खेत पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि खेत में कटी हुई मूंगफली की फसल को भैंसें चर रही थीं। पास जाकर देखा तो भूरा लोधी और माखन लोधी भैंसों को फसल चरवा रहे थे। विरोध करने पर गाली-गलौज और हमला रतनलाल ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर दिनेश लोधी, शिवम लोधी और रविंद्र लोधी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पांचों ने मिलकर रतनलाल को बेरहमी से पीटा। महिलाओं और युवकों से भी की मारपीट रतनलाल की पत्नी पार्वती बीच-बचाव करने आईं तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। उनकी बहू नेहा जाटव को भी पीटा गया और उसकी साड़ी फाड़ दी गई। इस दौरान जब रतनलाल के बेटे छोटेलाल और जगत सिंह खेत पर पहुंचे, तो उन पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया। पुलिस ने दर्ज किया मामला पीड़ित परिवार ने थाने पहुँचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भूरा लोधी, माखन लोधी, रविंद्र लोधी, शिवम लोधी और दिनेश लोधी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *