फतेहाबाद के BJP नेताओं की खींचतान का शिकार हुए DMC:एक-दूसरे को पटखनी देने में लगे नेता; बने रहेंगे दो जिलों के DTO

फतेहाबाद के BJP नेताओं की खींचतान का शिकार हुए DMC:एक-दूसरे को पटखनी देने में लगे नेता; बने रहेंगे दो जिलों के DTO

फतेहाबाद में जिला नगर आयुक्त (डीएमसी) बीजेपी नेताओं की आपसी खींचतान का शिकार हो गए। पूर्व विधायक दुड़ाराम और बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा के बीच अंदरखाते एक-दूसरे को पटखनी देने के प्रयास चलते रहे हैं। एचसीएस अधिकारी संजय बिश्नोई से डीएमसी का चार्ज वापस लेने की कार्रवाई भी ऐसा ही प्रयास रहा है। डीएमसी की जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा के साथ-साथ राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी शिकायतें की। उन पर दिवाली से पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर दुकानदारों को परेशान करने के आरोप लगे। इसलिए सीएम नायब सैनी के फतेहाबाद दौरे से पहले संजय बिश्नोई से डीएमसी का अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया गया। मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर जिले के रहने वाले संजय बिश्नोई पूर्व सीएम स्व.भजनलाल परिवार के रिश्तेदार हैं। इस कारण उनकी पूर्व विधायक दुड़ाराम के साथ नजदीकियां रही है। यही नजदीकियां प्रवीण जोड़ा और अन्य बीजेपी नेताओं को खटकती रही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भी उन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा की बात नहीं मानने के आरोप लगे थे। 30 अक्टूबर को सीएम के आने से पहले अफसरशाही को कड़ा संदेश सीएम नायब सैनी 30 अक्टूबर की शाम को फतेहाबाद आएंगे। यहां वे 31 अक्टूबर की सुबह 7 बजे पंचायत भवन से सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। सीएम के दौरे से पहले डीएमसी पर बड़ी कार्रवाई करवा कर अफसरशाही को कड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है। इन दिनों कर रहे थे सफाई अभियान का नेतृत्व संजय बिश्नोई बतौर डीएमसी इन दिनों जिले में सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। वह खुद गली-मोहल्लों में जाकर लोगों से सफाई रखने के लिए आग्रह कर रहे थे। शहर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करवाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर भी डीएमसी ने जोर दिया। फतेहाबाद-सिरसा के डीटीओ बने रहेंगे 2019 बैच के एचसीएस अधिकारी संजय बिश्नोई फतेहाबाद और सिरसा के जिला परिवहन अधिकारी (DTO) भी हैं। साथ ही वह पिछले दो साल से अधिक समय से डीएमसी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे। हालांकि, उनके पास दोनों जिलों के डीटीओ के चार्ज बने रहेंगे। पूर्व विधायक के इशारे पर काम करने के आरोप संजय बिश्नोई पर उनके रिश्तेदार पूर्व विधायक दुड़ाराम के इशारों पर काम करने के आरोप लगते रहे हैं। विपक्षी दलों के नेता और विभिन्न व्यापारिक संगठन उन पर ऐसे आरोप लगाते रहे हैं। 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन फतेहाबाद शहर के बाजार दोपहर 12 बजे तक बंद रखकर व्यापारी संगठनों ने रोष जताया था। उस दौरान भी डीएमसी संजय बिश्नोई के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *