भास्कर न्यूज | लुधियाना एक हफ्ते से सेंट्रल जेल लुधियाना से फरार हुआ हवालाती आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जानकारी के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले शाम के समय बंदियों की गिनती के दौरान हवालाती राहुल गायब पाया गया था। जेल प्रशासन ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की। सीवरेज के कुछ ढक्कन खुले मिलने पर शक हुआ कि वह नालों के रास्ते भाग गया, जिसके बाद जेल पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस ने पूरी सीवरेज लाइन खंगाली। हालांकि जांच में वहां से भागना लगभग असंभव माना गया। इसके बाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से जेल परिसर की तलाशी ली, लेकिन राहुल का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने जेल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। इसी दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिससे पता चला कि आरोपी जेल से बाहर निकलने में सफल रहा था। पुलिस को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि राहुल अपने गांव बिहार पहुंच गया है। इस पर पुलिस ने दो टीमें बिहार रवाना कीं। पुलिस ने आरोपी राहुल को बिहार से दबोच लिया। फिलहाल पुलिस इस गिरफ्तारी को लेकर औपचारिक बयान नहीं दे रही है।


