फॉर्च्यूनर सवारों को नाके पर रोका, भागने पर पकड़ा, फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी

फॉर्च्यूनर सवारों को नाके पर रोका, भागने पर पकड़ा, फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी

भास्कर न्यूज | लुधियाना दिल्ली से लग्जरी कारें चोरी कर पंजाब में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फॉर्च्यूनर से जा रहे थे। नाके पर रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने वाहन को नहीं रोका और फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पीछा कर पकड़ा। जांच के दौरान पता चला कि फॉर्च्यूनर कार पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है और दोनों वाहन के कोई कागजात नहीं दिखा सके। थाना डिवीजन नंबर 5 के जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश निवासी मोगा और हरचरण सिंह निवासी टिब्बा रोड के रूप में हुई है। दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड की बैकसाइड स्थित मनजीत नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय आरोपियों से एक फॉरच्यूनर बरामद कर ली। इसके बाद आरोपी हरचरण सिंह के टिब्बा रोड स्थित घर से एक ब्रेजा कार भी बरामद की गई। ब्रेजा कार पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने ब्रेजा कार भी बरामद कर ली। {दोनों आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं मामले: पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि दोनों पर पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों के मोबाइल फोन की डिटेल खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये लोग पंजाब में चोरी की कारें किसे बेचते थे। कुछ संदिग्ध नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनकी वेरिफिकेशन की जा रही है। पुलिस ये भी पता कर रही है कि अब तक ये आरोपी चोरी की कितनी कारें बेच चुके हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *