जमीन विवाद में 10 लोगों ने पूर्व सिपाही पर किया जानलेवा हमला

लुधियाना| जमीन के विवाद में पूर्व सिपाही के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए हत्या की मंशा से हमला किया गया। मामले में पीड़ित जगमोहन सिंह (65) वासी ठकरवाल ने बताया कि वे आर्मी से पूर्व सिपाही हैं। खेतों में घर होने की वजह से उन्होंने अपने घर के चारों तरफ 3 फुट की जमीन को छोड़ा हुआ है। लेकिन, उक्त जमीन में आरोपियों ने कब्ज़ा करते हुए खेती करना शुरू कर दिया। 18 अक्टूबर दोपहर जब उन्हें इस बात का पता चला तो उसका विरोध करते हुए खेती करने से रोकने के लिए गए। तभी आरोपियों ने बहसबाजी के दौरान उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। करीब 10 लोगों ने उन पर हमला किया और एक आरोपी ने अपनी किरपान से जान से मारने की नियत से हमला किया। लेकिन, उन्होंने खुद का बचाव किया। इस दौरान किरपान उनके हाथ में लग गई। फिर मदद के लिए शोर मचाया जब लोग इकट्ठा होने लगे तो सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *