एमपी पीएससी ने अगले सवा दो माह (दिवाली की छुट्टियों के बाद से 31 दिसंबर तक) में 10 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी की है। इसके साथ ही 5 परीक्षाओं के इंटरव्यू भी होंगे। साथ ही 4 अहम परीक्षाएं भी होंगी। इसके बाद अगले साल यानी जनवरी से मार्च तक पीएससी बचे हुए 10 से ज्यादा इंटरव्यू करवाएगा। यही नहीं अप्रैल से अगस्त-सितंबर तक पीएससी 2026 की परीक्षाएं करवाएगा, जिनकी अधिसूचना नवंबर-दिसंबर में ही जारी होंगी। शुरू के तीन महीने आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। सवा दो माह में 10 बड़े रिजल्ट आएंगे, 5 इंटरव्यू, 4 परीक्षाएं होंगी मेडिकल एक्सपर्ट्स के 253 पदों की चयन सूची भी जारी होगी इंटरव्यू: लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर पीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2022 के जूलॉजी व केमेस्ट्री विषय के इंटरव्यू करवाएगा। इसी के साथ हुई लाइब्रेरियन व स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा के भी इंटरव्यू होंगे। स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम -2024 के भी इंटरव्यू इन्हीं दो माह में होंगे। मेडिकल एक्सपर्ट्स के 253 पदों के इंटरव्यू भी होंगे, जबकि मेडिकल ऑफिसर के 890 पदों के इंटरव्यू की भी शुरुआत होगी। परीक्षाएं: फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर सबसे अहम पीएससी की सबसे अहम परीक्षा 67 पदों के लिए फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर की होगी। यह 14 दिसंबर को होगी। उससे पहले 23 नवंबर को सहायक प्रबंधक परीक्षा-2024 (लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग), सहायक पंजीयक परीक्षा-2024 (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग) होगी। 26 दिसंबर को परिवहनयान परिवहन उप निरीक्षक परीक्षा-2025 होना है। चयन सूची: स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस के 23 पदों के लिए पीएससी इन नवंबर-दिसंबर माह में कई चयन सूची जारी करेगा। स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के 23 पदों की चयन सूची जारी होगी। उसके साथ ही 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के केमेस्ट्री, जूलॉजी, पॉलिटिकल साइंस जैसे विषयों की चयन सूचियां आएंगी। लाइब्रेरियन व स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती की चयन सूची भी इन्हीं दो माह में आएंगी। मेडिकल एक्सपर्ट्स के 253 पदों की भी चयन सूची जारी करेगा। ये 3 अहम परीक्षाएं पीएससी के लिए बड़ी चुनौती 2026 में तीन बड़ी परीक्षाएं चुनौती वाली रहेंगी। सबसे अहम राज्य सेवा परीक्षा 2023 है। पौने दो माह से चयन सूची अटकी हुई है। अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रखा है। राज्य सेवा परीक्षा-2025 की प्री परीक्षा की मेरिट से जुड़ा मामला भी कोर्ट में है। पीएससी को कोर्ट में अगली सुनवाई का इंतजार है। वहां वह मुख्य परीक्षा करवाने की अनुमति मांगेगा। तीसरा मामला 1900 से ज्यादा पदों के लिए 1 जून व 27 जुलाई को हुई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-परीक्षा 2024 का है। 10 विषयों के रिजल्ट अटके हुए हैं। कोर्ट से हाल ही में ज्यादातर विषयों के लिए हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में रिजल्ट आने की संभावना है। अगले साल शुरू के तीन माह रहेगा इंटरव्यू का दबाव
पीएससी के पास 2026 शुरू से ही चुनौतीभरा रहेगा। जनवरी में मेडिकल ऑफिसर भर्ती के इंटरव्यू जारी रखना होंगे। इसमें रिकॉर्ड 890 पद हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के इंटरव्यू होंगे। यह भी दो माह चलेंगे क्योंकि 1900 से ज्यादा पद हैं। 14 दिसंबर को होने जा रही फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2025 के इंटरव्यू भी इसी अवधि में करवाना होंगे।


