महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में खाई में गाड़ी गिरने के बाद 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हैं। घटना शुक्रवार को चंदशैली घाट के पास हुई। गाड़ी में 15 से ज्यादा लोग सवार थे। शाहदा थाना पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सभी श्रद्धालु अष्टांबा यात्रा में शामिल होने के लिए पिकअप से जा रहे थे। हादसा तब हुआ जब पिकअप चंदशैली घाट पर मुड़ते समय अनियंत्रित हो गई। घायलों में तीन से चार की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान और जांच की जा रही है। पहले संधवा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रक की टक्कर हुई थी सेंधवा में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट पर 25 सितंबर दोपहर करीब 3 बजे बड़ी बिजासन मंदिर के सामने सड़क किनारे खड़ी श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में पनाखेड़ा महारा (महाराष्ट्र) में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग हेमा चारण की मौत हो गई। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर से मैक्स वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 8 से 10 लोग अंदर फंस गए थे। पूरी खबर पढ़ें… महाराष्ट्र में हुए बड़े सड़क हादसे
महाराष्ट्र में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी चंदशैली घाट में गिरी:8 की मौत, गाड़ी में 15 से ज्यादा लोग सवार थे; कई अस्पताल में भर्ती


