धौलपुर में शुक्रवार देर शाम बसई नवाब चौकी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सैया निवासी राकेश (35) पुत्र पदम सिंह बघेल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राकेश अपनी बाइक से अपनी ससुराल खरगपुर जा रहा था। बसई नवाब चौकी के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों के धौलपुर पहुंचने के बाद शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


