डूंगरपुर में टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी का दौरा, शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों के फायदों से अवगत कराया डूंगरपुर। टीएडी और जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी शनिवार को डूंगरपुर के दौरे पर रहे। उन्होंने भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर में लोगों को शिविरों से मिलने वाले विभिन्न लाभों के बारे में बताया। दोवड़ा थाने में आरोपी की मौत पर मंत्री का बयान दोवड़ा थाने में पूछताछ के दौरान चोरी के एक आरोपी की मौत के मामले पर मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है।मंत्री ने बताया कि मामला पुलिस का था। एक स्कूल में हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अपने स्तर पर मुआवजा दिया है। मंत्री ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। टीएडी हॉस्टल के बजट और सामग्री पर मंत्री का अपडेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने टीएडी हॉस्टल में उधारी की थाली से जुड़ा सवाल उठने पर कहा कि सरकार हॉस्टल के लिए पूरा बजट दे रही है। सभी हॉस्टल वार्डन को पहले से 50 हजार रुपये का बजट दिया जा चुका है।उन्होंने बताया कि सामग्री की आपूर्ति में समस्या आयी थी। उपभोक्ता भंडार अधिकृत होने के बावजूद सप्लाई से हाथ खड़े कर रहा था। अब विभाग टेंडर या उपभोक्ता भंडार से सामग्री खरीद पर विचार कर रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों के लाभ टीएडी मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिविरों में आने वाले लोगों की समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया जा रहा है।शिविरों में राजस्व, आधार कार्ड करेक्शन सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान पूर्व मंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, महामंत्री पंकज जैन समेत कई लोग मौजूद रहे।


