देवरिया एसपी ने 24 पुलिसकर्मियों का किया तबादला:1 दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, श्रीप्रकाश को SP कार्यालय में वाचक की जिम्मेदारी

देवरिया एसपी ने 24 पुलिसकर्मियों का किया तबादला:1 दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, श्रीप्रकाश को SP कार्यालय में वाचक की जिम्मेदारी

देवरिया में पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली को लेकर मिल रही शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कड़ा एक्शन लिया है। लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में एक उप निरीक्षक सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा, 24 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उनका तबादला भी किया गया है। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में तरकुलवा थाने के उप निरीक्षक शुभम कुमार सिंह शामिल हैं। इनके साथ श्रीरामपुर थाने के कांस्टेबल अजीत यादव, रामपुर कारखाना थाने की महिला कांस्टेबल पुष्पा यादव, कमलपुर थाने के हेड कांस्टेबल शिवशंकर सिंह यादव, तरकुलवा थाने के कांस्टेबल दीपेश राय और खानपुर थाने के कांस्टेबल सैल रतन को भी लाइन हाजिर किया गया है। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 24 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें बनकटा थाने के राघवेंद्र सिंह को मदनपुर, पुलिस लाइन के उप निरीक्षक शिवांग तोमर को साइबर थाना महुआडीह और महुआडीह के संतोष कुमार मौर्य को बनकटा भेजा गया है। डायल 112 में तैनात कांस्टेबल श्रीप्रकाश यादव को एसपी कार्यालय में वाचक के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। सदर कोतवाली के रामसागर गुप्ता को बनकटा और तरकुलवा की महिला कांस्टेबल प्रियंका चौधरी को रामपुर कारखाना थाना कार्यालय स्थानांतरित किया गया है। इसी कड़ी में कई अन्य पुलिसकर्मियों को सदर कोतवाली, भटनी, बरहज, सुरौली, भाटपार रानी और पुलिस लाइन सहित विभिन्न स्थानों पर नई तैनाती मिली है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि लापरवाही, भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निभानी होगी, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *