लिस्बन की रात रियल मैड्रिड के लिए आसान नहीं थी, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मंच पर वह कहानी बदलने की क्षमता रखते हैं। बता दें कि बेनफिका के खिलाफ हार के बावजूद एम्बाप्पे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने चैंपियंस लीग के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया।गौरतलब है कि एम्बाप्पे ने एस्टाडियो दा लूज़ में दो गोल दागकर 2025-26 यूईएफए चैंपियंस लीग के लीग फेज में अपने गोलों की संख्या 13 तक पहुंचा दी। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह किसी एक सीजन के शुरुआती चरण में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड है, जो इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम था। रोनाल्डो ने 2015-16 सीजन में 11 गोल किए थे और यह रिकॉर्ड करीब एक दशक तक अटूट रहा है।एम्बाप्पे इस सीजन केवल रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ रहे, बल्कि बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे निकल चुके हैं। वह गोल्डन बूट की दौड़ में पांच गोल की बढ़त बनाए हुए हैं और हर मुकाबले में डिफेंस के लिए नई चुनौती बनते जा रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने ये 13 गोल सिर्फ सात मैचों में किए हैं, जबकि एक मुकाबला वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।पुराने ग्रुप स्टेज फॉर्मेट में दो अंकों तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी। इससे पहले लियोनल मेसी, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की और सेबास्टियन हालर जैसे चुनिंदा खिलाड़ी ही 10 या उससे ज्यादा गोल कर पाए थे। एम्बाप्पे ने न केवल इस सूची में जगह बनाई, बल्कि मानक ही बदल दिया है।हालांकि, टीम के लिहाज से यह रात रियल मैड्रिड के लिए निराशाजनक रही। बेनफिका ने 4-2 से जीत दर्ज की, जिसमें मुकाबले के अंत में दो रेड कार्ड और गोलकीपर अनातोली ट्रुबिन का 98वें मिनट में किया गया हेडर गोल भी शामिल रहा। एम्बाप्पे के गोलों ने कुछ समय के लिए मैड्रिड को संभाला जरूर, लेकिन बेनफिका का दबाव लगातार बना रहा है।मौजूद जानकारी के अनुसार, रियल मैड्रिड इस मैच में जीत के साथ सीधे राउंड ऑफ 16 में जगह पक्की करना चाहता था, लेकिन हार के बाद उसे प्लेऑफसे होकर गुजरना पड़ेगा।एम्बाप्पे के लिए यह सीजन व्यक्तिगत रूप से बेहद खास बनता जा रहा है। इससे पहले वह ओलंपियाकोस के खिलाफ महज छह मिनट 42 सेकंड में हैट्रिक लगा चुके हैं, जो चैंपियंस लीग इतिहास की सबसे तेज हैट्रिक में दूसरी सबसे तेज मानी जाती है। कुल मिलाकर, वह इस समय रियल मैड्रिड के आक्रमण की सबसे बड़ी ताकत बने हुए हैं।अब नजरें एक और बड़े रिकॉर्ड पर टिक गई हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक सीजन में 17 गोल का ऑल-टाइम रिकॉर्ड अभी भी कायम है, लेकिन प्लेऑफ समेत आगे मिलने वाले अतिरिक्त मैचों को देखते हुए एम्बाप्पे के पास इसे चुनौती देने का पूरा मौका मौजूद है, खासकर तब जब वह डगमगाती रियल मैड्रिड को सीजन के निर्णायक दौर तक खींच ले जा रहे हैं।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi


