लिस्बन की बुधवार रात आम तौर पर रियल मैड्रिड के नाम रहती है, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल उलट रही। बता दें कि यूईएफए चैंपियंस लीग में आखिरी क्षणों के गोल और चमत्कारी वापसी के लिए मशहूर रियल मैड्रिड को इसी अंदाज में बेनफिका ने करारा झटका दिया।गौरतलब है कि एस्टाडियो दा लूज़ में खेले गए मुकाबले में बेनफिका ने स्टॉपेज टाइम के आठवें मिनट में गोल कर 15 बार के चैंपियन रियल मैड्रिड को नॉकआउट के प्लेऑफ दौर में धकेल दिया। यह गोल किसी फॉरवर्ड या मिडफील्डर ने नहीं, बल्कि गोलकीपर अनातोली ट्रुबिन ने हेडर के जरिए किया।मौजूद जानकारी के अनुसार, मुकाबले के आखिरी पलों में बेनफिका 3-2 से आगे थी, लेकिन चैंपियंस लीग तालिका में सीधे क्वालिफिकेशन के लिए उसे एक और गोल की जरूरत थी। रियल मैड्रिड के दो खिलाड़ी रेड कार्ड के चलते मैदान से बाहर हो चुके थे, जिससे टीम नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान मिले फ्री-किक पर ट्रुबिन गोलपोस्ट छोड़कर आगे आए और थिबो कोर्टुआ को छकाते हुए निर्णायक हेडर जमा दिया।इस गोल ने बेनफिका को फ्रेंच क्लब मार्सेई से आगे कर दिया, जो समान अंक और गोल अंतर के बावजूद गोल स्कोर के आधार पर पीछे रह गया है। अंतिम दिन मार्सेई की 3-0 की हार ने भी बेनफिका की राह आसान कर दी।मैच के बाद बेनफिका के कोच जोज़े मोरिन्हो ने कहा कि यह पल उनके लिए नया जरूर है, लेकिन ट्रुबिन की क्षमता पर उन्हें भरोसा था। उन्होंने याद दिलाया कि कुछ हफ्ते पहले पोर्टो के खिलाफ भी ट्रुबिन गोल के करीब पहुंच चुके थे, जिससे यह साफ था कि वह ऐसे मौके बना सकते हैं।रियल मैड्रिड के लिए यह नतीजा बेहद निराशाजनक रहा है। स्पेनिश क्लब के पास टॉप आठ में रहते हुए सीधे राउंड ऑफ 16 में पहुंचने का मौका था, लेकिन इस हार के बाद टीम नौवें स्थान पर खिसक गई है और अब उसे अतिरिक्त प्लेऑफ मुकाबले खेलने होंगे।मैच में उतार-चढ़ाव लगातार बना रहा। बेनफिका के लिए आंद्रियास शेल्डरुप ने दो गोल किए, जबकि वांगेलिस पावलिडिस ने पेनल्टी से स्कोर किया। वहीं रियल मैड्रिड की ओर से किलियन एम्बाप्पे ने दो गोल दागकर अपने चैंपियंस लीग रिकॉर्ड को और मजबूत किया, लेकिन टीम की रक्षात्मक चूक भारी पड़ गई।गौरतलब है कि इस नाटकीय रात में अन्य मुकाबलों के नतीजों ने भी बेनफिका की मदद की। स्पोर्टिंग क्लब और चेल्सी की आखिरी मिनट की जीतों ने एथलेटिक क्लब और नेपोली को अंक तालिका में पीछे रोके रखा, जबकि हैरी केन के देर से किए गए गोल ने भी समीकरण को बेनफिका के पक्ष में मोड़ दिया।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi


