टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज के पहले मैच में 22 रन से हरा दिया है। इस जीत से टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 169 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 13 बॉल पर 23 रन की पारी खेली। शेष बैटर्स खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट झटके। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए। सईम अयूब ने सबसे ज्यादा 40 रन और सलमान अली आगा ने 39 रन का योगदान दिया। एडम जंपा ने 4 विकेट झटके। सईम अयूब प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पाकिस्तान की खराब शुरुआत, फरहान जीरो पर आउट
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज एक रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां पर ओपनर साहबजादा फरहान को जेवियर बार्टलेट ने अपनी ही बॉल पर कैच किया। फरहान खाता भी नहीं खोल सके। आयूब-आगा की साझेदारी ने संभाला
फरहान का विकेट जल्दी गंवाने के बाद ओपनर सईम अयूब और कप्तान सलमान अली आगा की जोड़ी ने पाकिस्तान की वापसी कराई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 45 बॉल पर 74 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने तोड़ा। उन्होंने सईम को जैक एडवर्ड के हाथों कैच कराया। फिर कप्तान सलमान अली (39 रन) को भी पवेलियन भेजा। बाबर आजम (24 रन) भी उन्हीं का शिकार बने। बाबर-फखर की जोड़ी ने टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। बाकी का काम उस्मान और नवाज ने कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने 4 विकेट झटके। जेवियर बार्टलेट और माहली ब्रैडमैन ने 2-2 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, पावरप्ले में 2 बैटर्स आउट
169 चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 57 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए थे। मैथ्यू शॉर्ट 5 और ट्रैविस हेड 23 रन बनाकर आउट हुए। 21 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद उतरे कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। लेकिन, मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। जंपा और बार्टलेट के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप
आखिर में जेवियर बार्टलेट ने नाबाद 34 रन बनाए। उन्होंने एडम जम्पा के साथ 9वें विकेट के लिए 26 बॉल पर नाबाद 34 रन की साझेदारी की। जोकि टी-20 में इस विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स की सबसे बड़ी साझेदारी है। बार्टलेट-जंपा ने क्लिंट मैकॉय और कुल्टर नाइल के 23 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। ——————————————————– पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… दावा- पाकिस्तान अब T20 वर्ल्डकप का बायकॉट नहीं करेगा: टीम 2 फरवरी को कोलंबो पहुंचेगी पाकिस्तान अब टी-20 वर्ल्ड कप का बायकॉट नहीं करेगा। न्यूज एजेंसी PTI ने PCB के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पाकिस्तानी टीम का शेड्यूल तय हो चुका है। टीम 2 फरवरी को कोलंबो रवाना होगी। इसके साथ ही पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से हटने या भारत से ना खेलने के कयासों पर लगभग विराम लग गया है। PCB शुक्रवार को अपने खेलने की पुष्टि कर देगा। पढ़ें पूरी खबर


