शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक्टर से चश्मा उतरवाया जाता है। इस दौरान एक्टर ने नियमों का पालन किया और मुस्कुराते हुए नजर आए। वहीं, अब इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। दरअसल, शाहरुख खान को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, जहां से वह दुबई के लिए रवाना हुए। शाहरुख खान दुबई मॉल ग्लोबल फैशन अवार्ड्स में शिरकत करेंगे, जहां उन्हें ग्लोबल स्टाइल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पैपराजी ताहिर जासूस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग करते नजर आए। इस दौरान एक्टर सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए। उन्होंने सफेद शर्ट के ऊपर नीली हुडी पहनी हुई थी और साथ में डेनिम कार्गो पैंट कैरी किया था। सामने आए वीडियो में एंट्री गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने पहले शाहरुख का पासपोर्ट चेक किया और फिर उन्हें चश्मा उतारने को कहा। शाहरुख खान ने पूरी तरह से सुरक्षा नियमों का पालन किया और बिना किसी हिचक के गाइडलाइंस फॉलो कीं। शाहरुख खान की यह सिक्योरिटी चेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स जहां एक तरफ शाहरुख की सादगी और नियमों के प्रति सम्मान की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सिक्योरिटी गार्ड की भी सराहना हो रही है, जिसने स्टारडम से प्रभावित हुए बिना अपना फर्ज निभाया। बता दें कि 29 और 30 जनवरी को आयोजित होने वाले दुबई मॉल ग्लोबल फैशन अवार्ड्स में फैशन, संस्कृति और ग्लोबल आइकन का जश्न मनाया जाएगा। इस इवेंट में दुनिया भर की नामी हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में मशहूर कॉउचर डिजाइनर रीम एकरा, लग्जरी फैशन के दिग्गज ब्रुनेलो कुसिनेली और अरमानी ग्रुप के सीनियर एग्जीक्यूटिव की मौजूदगी रहेगी। साथ ही सेरेमनी में अरमानी ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ जियोर्जियो अरमानी को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसे ग्यूसेप्पे मार्सोची रिप्रेजेंट करेंगे।


