हाथरस में पिछले तीन दिनों की बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई है। इसके चलते सांस और हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ न होने के कारण गंभीर मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में हृदय और सांस संबंधी बीमारियों के 100 से अधिक मरीज पहुंचे। इनमें से अधिकांश मरीजों को सीने में दर्द और सांस फूलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। फिलहाल, अस्पताल के फिजिशियन इन मरीजों का उपचार कर रहे हैं। पहले दो तस्वीरें देखिए… जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि ठंड के कारण नसें सिकुड़ने लगती हैं। इससे सांस के मरीजों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं और ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। सर्दी से करें अपना बचाव… डॉ. अवधेश कुमार ने विशेषकर बुजुर्गों और पहले से बीमार मरीजों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए सिर, हाथ और पैरों को अच्छी तरह ढककर रखना चाहिए। हृदय और ब्लड प्रेशर के मरीजों को सुबह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। साथ ही, उन्हें नियमित रूप से अपने ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहना चाहिए।


