शाजापुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की दो वारदातें सामने आई हैं। अज्ञात चोरों ने दो घरों से नगदी और लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना बेरछा थाना क्षेत्र के ग्राम दैंदला में हुई। फरियादी धर्मेंद्र पाटीदार (35 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने घर से भैंस बेचने के रखे 60 हजार रुपये नकद, फरियादी की मां का करीब दो तोला वजनी सोने का हार, 200 ग्राम चांदी की पायजेब और एक जोड़ी चांदी की पैर पट्टी चुरा ली। दूसरी वारदात सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुमतलाई में सामने आई। यहां फरियादिया रीना बाई (45 वर्ष) पत्नी संदीप पुरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की गई। चोर अलमारी में रखे दो तोला वजनी सोने का हार, आधा किलो पुराने चांदी के टंके और चांदी की पुरानी पायजेब लेकर फरार हो गए। दोनों ही मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


