वीर बाल दिवस पर निकली नमन यात्रा:गोरखपुर में चार साहबजादों की गाथा पर प्रदर्शनी देख भावुक हुए लोग

वीर बाल दिवस पर निकली नमन यात्रा:गोरखपुर में चार साहबजादों की गाथा पर प्रदर्शनी देख भावुक हुए लोग

गोरखपुर में सिख समुदाय के लोगों की ओर से वीर बाल दिवस पर भव्य नमन यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह व माता गुजर कौर के चार साहबजादों बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के महान बलिदान गाथा की याद निकली गई। इस अवसर पर शहर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर से भव्य नमन यात्रा निकाली गई और प्रदर्शनी का आयोजन कर चार साहबजादों के महान बलिदान से शहरवासियों को रूबरू कराया गया। इस भव्य आयोजन पर अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह और सदर सांसद रविकिशन शुक्ल भी मौजूद रहे। उन्होंने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नमन यात्रा में बच्चे, बड़े महिला व पुरुष हर के साथ हर धर्म के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे। कीर्तन और अरदास से शुरू हुआ प्रोग्राम सबसे पहले गुरुद्वारा जटाशंकर में सुबह से ही कीर्तन अरदास किया गया। उसके बाद विशाल नमन यात्रा और भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह और सदर सांसद रविकिशन शुक्ल ने किया। उन्होंने चार साहबजादों के देश धर्म के लिए बलिदान भारत देश की महान गाथा बताकर सबको उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। जयकारों की गूंज के बीच नमन यात्रा गुरुद्वारा से सुमेर सागर, विजय चौक, सिनेमा रोड, गणेश चौक, गोलघर, शास्त्री चौक से छात्रसंघ चौक होते हुए गुरुद्वारा पैडलेगंज पहुंची। जहां भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य सभा सदस्य डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने आगवानी करते हुए चार साहबजादों को नमन किया। गुरुद्वारा पैडलेगंज में कीर्तन, चार साहबजादों पर व्याख्यान, अरदास के बाद गुरु के लंगर प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू और आभार ज्ञापन अध्यक्ष जसपाल सिंह गुरुद्वारा पैडलेगंज के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नीलू ने किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, पार्षद छठी लाल गुप्ता, पूर्व पार्षद शशांक शेखर तिवारी, विक्की कुकरेजा, दयानंद शर्मा, मैनेजर राजेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह साहनी, कुलदीप सिंह नीलू, रविंद्र पाल सिंह पप्पू, तेग सिंह, शुभम महेंद्रु, प्रवीण श्रीवास्तव, मनजीत सिंह, जगदीप सिंह रूपा, जोगिंदर सिंह, हरजीत सिंह, जसबीर सिंह कंवल, गगन मल्होत्रा, सेवादार सत्य प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष, बच्चे शामिल रहे। ‘चुप्पी तोड़ हल्ला बोल’ से बच्चों को किया जागरूक वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गोरखनाथ थाना स्थित बाल मित्र केंद्र में समाधान अभियान और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड की ओर से ‘चुप्पी तोड़ हल्ला बोल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुधा मोदी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि बाल मन अत्यंत कोमल होता है। उनको हर तरह के शोषण से बचाकर ही सुदृढ़ समाज और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री सोनिका खरवार ने कहा कि बच्चों के प्रति किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए न सिर्फ बच्चों को बल्कि पूरे समाज को चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम में गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय, उप निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, और संतोष यादव ने बाल हिंसा से जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को स्वयं की सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस की बुनियादी तकनीकों और विधाओं की जानकारी भी दी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *