भाजपा नेता ने कार से 5 लोगों को रौंदा:मुरैना में भीड़ ने पीटा; पुलिस हिरासत से भागा आरोपी, लोगों ने हाईवे किया जाम

भाजपा नेता ने कार से 5 लोगों को रौंदा:मुरैना में भीड़ ने पीटा; पुलिस हिरासत से भागा आरोपी, लोगों ने हाईवे किया जाम

मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में भाजपा नेता ने तेज रफ्तार कार से 5 लोगों को रौंद दिया। इसके बाद उसकी कार एक अन्य वाहन से टकरा गई। घटना से गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही आरोपी की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। आरोपी की पहचान भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में धुत था। 5 लोगों में से तीन एक ही परिवार के हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। 20 मिनट हाईवे रहा जाम, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पोरसा में नेशनल हाईवे पर जाम लगाया। उन्होंने आरोपी भाजपा नेता को पकड़ने की मांग की है। सूचना मिलने पर मौके पर एसडीओपी रवि भदौरिया पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाइश देते हुए जल्द आरोपी को पकड़ने की बात की। लोगों ने पुलिस पर ही आरोपी नेता को भगाने का आरोप लगाया। करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा। एसडीओपी के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन पर लोग माने। देखिए तस्वीरें दो घायलों को मुरैना किया गया रेफर
दो घायलों को गंभीर हालत में मुरैना रेफर किया गया है। एक घायल युवक ने इलाज कराने से इनकार कर दिया। उसका आरोप है कि पुलिस ने आरोपी नेता को भगाया है। उसने कहा कि पहले पुलिस आरोपी को पकड़े तब इलाज कराऊंगा। एसडीओपी ने बताया- पांच लोगों को टक्कर मारी
एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि कुल पांच लोगों को टक्कर मारी गई थी। तीन एक ही परिवार हैं। इनमें एक 11 साल का बच्चा भी है। घायलों की पहचान अभिषेक तोमर, कमलेश राठौर, रामदत्त राठौर, गिर्राज राठौर और अन्नू लक्षाकार(11) के रूप में हुई। इनमें कमलेश और रामदत्त की हालत गंभीर है। यह खबर पढ़ें अमरवाड़ा में स्कूल वैन पलटी, चार बच्चे घायल, लोगों ने ड्राइवर को पीटा छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में स्कूल वैन हादसे के बाद हंगामा हो गया। रामगढ़ के सनशाइन पब्लिक स्कूल जा रही मैजिक वाहन ग्राम खिरेटी के पास पलट गई, जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *