पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण, पीट-पीट कर मार डाला:थाने में परिजनों की पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, बोले-कार्रवाई होती तो बच जाती जान

पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण, पीट-पीट कर मार डाला:थाने में परिजनों की पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, बोले-कार्रवाई होती तो बच जाती जान

मुंगेली जिले में आपसी रंजिश के चलते युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके माता-पिता थाने गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय उन्हें वापस भेज दिया। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय पर रिपोर्ट लेकर जांच करती, तो शायद उनके बेटे की जान बच सकती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है। जानिए पूरा मामला जानकारी के अनुसार, मुंगेली जिले के बरेला वार्ड 13 के राजकुमार धुरी (20 साल) का 26 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे चार-पांच युवकों ने अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उसे पंजाब बैंक के पास जबरदस्ती कार में बैठाया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की। इस मारपीट में राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब शाम 6 बजे, घायल राजकुमार को उसके घर के बाहर छोड़ दिया गया। परिजन उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनील हंसराज ने अस्पताल में राजकुमार की जांच की। उन्होंने बताया कि शरीर पर जगह-जगह डंडे से मारपीट के निशान थे। पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की आशंका मृतक के पिता बेनी राम ने बताया कि राजकुमार का गांव के ही किसी व्यक्ति से एक साल पहले विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते चार-पांच युवकों ने अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि राजकुमार चिल्हाटी में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। बैंक का काम निपटाकर वह घर आया हुआ था, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की कि उसकी मौत हो गई। पिता बोले- समय पर कार्रवाई होती तो बच सकती थी जान पिता ने यह भी बताया कि घटना के बाद वे और राजकुमार की माता जरहागांव थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय उन्हें वापस लौटा दिया। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय पर रिपोर्ट लेकर जांच करती, तो शायद राजकुमार की जान बच सकती थी। थाना प्रभारी नंद लाल पैकरा ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है और परिजन थाने आए थे, लेकिन रिपोर्ट लिखाए बिना चले गए। पुलिस अब परिजनों से बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *