छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। रामगढ़ के सनशाइन पब्लिक स्कूल जा रही मैजिक वाहन के पलटने से चार बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि मैजिक वाहन क्रमांक MP 28 BD 2353 का ड्राइवर संदीप यादव, निवासी विनेकी ग्राम खामी, वाहन में 22 स्कूली बच्चों को लेकर रामगढ़ स्थित स्कूल जा रहा था। इसी दौरान ग्राम खिरेटी के पास चौरई रोड मुख्य मार्ग पर नाले के समीप ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे मुख्य मार्ग से नीचे उतार दिया, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हादसे में चार बच्चों को चोटें आईं। घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल चौरई में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। घायल बच्चों में निहारिका पिता दौलत चंद्रवंशी (5 वर्ष), पार्थ पिता कमलेश चंद्रवंशी (6 वर्ष), दीक्षा पिता कमलेश चंद्रवंशी (4 वर्ष), सुरभी पिता कृष्ण बिहारी चंद्रवंशी (5 वर्ष) सभी निवासी ग्राम खामी, थाना अमरवाड़ा शामिल हैं। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे से नाराज लोग ड्राइवर की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है।


