कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर युवक से करीब 22 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कल्याणपुर के पनकी रोड स्थित आवास विकास-3 निवासी रंजीत कुमार शाह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से ऑनलाइन ट्रेडिंग का आकर्षक ऑफर आया था। संपर्क करने पर ठगों ने उन्हें एम.आईईएक्सएसटीएक्स.सीसी नामक वेबसाइट के माध्यम से ट्रेडिंग कराने की बात कही। शुरुआत में पीड़ित ने 30 हजार रुपये का डिपॉजिट किया, जिसके बाद खाते में लगातार मुनाफा दिखाया जाने लगा। मुनाफे का लालच देकर ठगों ने जीएसटी, करेंसी कन्वर्जन समेत अन्य शुल्क के नाम पर अलग-अलग किस्तों में उनसे करीब 22 लाख रुपये जमा करा लिए। मुनाफे के लालच में फंसा पीड़ित जब पीड़ित ने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने कोई पैसा वापस नहीं किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। इस दौरान अलग-अलग मोबाइल और अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कस्टमर केयर के नाम पर संपर्क किया जाता रहा। इसी क्रम में एक महिला, जिसने अपना नाम अर्चना उर्फ तनु बताया, उससे भी बातचीत होती रही। महिला ने खुद को नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में लिटिल वर्ल्ड मॉल के पास रहने वाली बताया था। पीड़ित के अनुसार, रुपये जमा कराने के बाद अचानक सभी संपर्क नंबर बंद हो गए और वेबसाइट पर लॉगिन भी बंद हो गया, जिससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने तत्काल साइबर पुलिस को सूचना दी। साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर कल्याणपुर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्जकर जाँच शुरू थाना प्रभारी कल्याणपुर राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


