होटल में शराबियों की गुंडई, युवती का सिर फोड़ा:क्रिसमस नाइट पर माई बार हेडक्वार्टर में बवाल, आरोपी फरार

होटल में शराबियों की गुंडई, युवती का सिर फोड़ा:क्रिसमस नाइट पर माई बार हेडक्वार्टर में बवाल, आरोपी फरार

बरेली के सेटेलाइट चौराहे के पास स्थित माई बार हेडक्वार्टर होटल क्रिसमस की रात गुंडई का अड्डा बन गया। शराब के नशे में धुत रईसजादों ने पहले युवती से बदतमीजी की, फिर विरोध करने पर उसके सिर पर कांच की बोतल मार दी। हमले में युवती लहूलुहान हो गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। टेबल को लेकर शुरू हुई कहासुनी, बोतल से किया हमला
घटना क्रिसमस नाइट की है, जब होटल में बड़ी संख्या में लोग सेलिब्रेशन के लिए मौजूद थे। आशुतोष सिटी की रहने वाली महक गुप्ता होटल में डिनर करने पहुंची थीं। इसी दौरान टेबल को लेकर कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवक शराब के नशे में थे और देखते ही देखते गाली-गलौज पर उतर आए। महक ने विरोध किया तो आधा दर्जन से अधिक युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। शराब के नशे में धुत थे आरोपी
पीड़िता के मुताबिक, घटना के समय होटल में शैनित श्रीवास्तव, सलोनी पटेल, ध्रुव राय, अमन राय, चिराग गुप्ता के साथ दो-तीन अन्य युवक भी मौजूद थे। सभी शराब के नशे में धुत थे। मारपीट के दौरान होटल में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। लहूलुहान हुई युवती, बाउंसर बने रहे तमाशबीन
हमले में महक का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। होटल में चीख-पुकार मच गई, लेकिन आरोप है कि होटल के बाउंसर तमाशा देखते रहे। न तो उन्होंने युवती को बचाने की कोशिश की और न ही हमलावरों को रोककर पुलिस को सौंपा। इसी का फायदा उठाकर आरोपी आसानी से मौके से फरार हो गए। थाने में शिकायत, जिला अस्पताल में मेडिकल
घटना के बाद महक ने बारादरी थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सेटेलाइट पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी बोले– जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *