जोधपुर शहर के गुलाब सागर तालाब में कूदकर एक युवक ने जान दे दी। युवक की जेब मे मिला आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गई। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। दरअसल, स्थानीय लोगों ने तालाब में शव को तैरते हुए देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद वहां गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के से उसकी पहचान वैभव अग्रवाल के रूप में हुई। युवक की उम्र 20 साल है और वह हाउसिंग बोर्ड बधुबन नगर का रहने वाला था। युवक ड्राइवर का काम करता था। उसके पास से एक कंपनी का आईडी भी मिला है। शव को एमजीएच हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। सदर कोतवाली थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।


