नवादा में महाराजा अहिबरन जयंती उत्सव:बरनवाल सेवा समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

नवादा में महाराजा अहिबरन जयंती उत्सव:बरनवाल सेवा समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

नवादा में बरनवाल जाति के आदिपुरुष महाराजा अहिबरन जी की जयंती बरनवाल सेवा समिति, पुरानी बाजार नवादा द्वारा स्थानीय बरनवाल सेवा सदन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय बरनवाल वैश्य महासभा बिहार इकाई के अध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष (गया) राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उनके साथ मुख्य अतिथि के तौर पर विधायिका विभा देवी और एमएलसी अशोक यादव भी मौजूद रहे। मंच संचालन कुमार गौरव ने किया, जिन्होंने राजू बरनवाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से महाराजा अहिबरन जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। स्वागत एवं अहिबरन गान प्रस्तुत कर उपस्थित आगंतुकों का मन मोह लिया बरनवाल महिला समिति की सदस्यों पुनीता बरनवाल, गीता बरनवाल, अनीता बरनवाल, अंजू बरनवाल, कविता बरनवाल, रूबी कुमारी और ऋतु कुमारी ने स्वागत एवं अहिबरन गान प्रस्तुत कर उपस्थित आगंतुकों का मन मोह लिया। बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार (ज्वेलर्स) ने महाराजा अहिबरन जी को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा, “हम अपने संघर्षों की दीप जलाकर निकले हैं, हम अंधेरों से लड़कर निकले हैं। जो कहते थे हम टूट जाएंगे हालातों से, उन्हें बता दिया हम टूट कर नहीं, मजबूत बनकर निकले हैं।” हर सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान समिति के सचिव संजय कुमार बरनवाल ने भी महाराजा अहिबरन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नवादा के कोने-कोने से आए बरनवाल परिवार का स्वागत करते हुए सभी से हर सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को हाथ से हाथ मिलाकर समाज को मजबूत बनाने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर बरनवाल युवा समिति से सुबोध लाल, तथा बरनवाल महिला समिति से माधुरी बरनवाल और रेखा बरनवाल ने भी सभा को संबोधित किया। अवसर पर बरनवाल सेवा समिति की ओर से संरक्षक बद्री नारायण गुप्त,ठाकुर लाल अर्जुन्,बद्री प्रसाद गोपाल लाल विनोद चिनू बरनवाल,नीरा बरनवाल, रविकांत, भोला प्रसाद, कुमार गौरव बरनवाल, बबलू, दीनू, अजित, सुबोध लाल, मिट्ठू, संजीव,राकेश रौशन, मुकेश, देवेश चंद्र, जयराम जी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे l नवादा में बरनवाल जाति के आदिपुरुष महाराजा अहिबरन जी की जयंती बरनवाल सेवा समिति, पुरानी बाजार नवादा द्वारा स्थानीय बरनवाल सेवा सदन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय बरनवाल वैश्य महासभा बिहार इकाई के अध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष (गया) राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उनके साथ मुख्य अतिथि के तौर पर विधायिका विभा देवी और एमएलसी अशोक यादव भी मौजूद रहे। मंच संचालन कुमार गौरव ने किया, जिन्होंने राजू बरनवाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से महाराजा अहिबरन जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। स्वागत एवं अहिबरन गान प्रस्तुत कर उपस्थित आगंतुकों का मन मोह लिया बरनवाल महिला समिति की सदस्यों पुनीता बरनवाल, गीता बरनवाल, अनीता बरनवाल, अंजू बरनवाल, कविता बरनवाल, रूबी कुमारी और ऋतु कुमारी ने स्वागत एवं अहिबरन गान प्रस्तुत कर उपस्थित आगंतुकों का मन मोह लिया। बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार (ज्वेलर्स) ने महाराजा अहिबरन जी को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा, “हम अपने संघर्षों की दीप जलाकर निकले हैं, हम अंधेरों से लड़कर निकले हैं। जो कहते थे हम टूट जाएंगे हालातों से, उन्हें बता दिया हम टूट कर नहीं, मजबूत बनकर निकले हैं।” हर सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान समिति के सचिव संजय कुमार बरनवाल ने भी महाराजा अहिबरन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नवादा के कोने-कोने से आए बरनवाल परिवार का स्वागत करते हुए सभी से हर सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को हाथ से हाथ मिलाकर समाज को मजबूत बनाने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर बरनवाल युवा समिति से सुबोध लाल, तथा बरनवाल महिला समिति से माधुरी बरनवाल और रेखा बरनवाल ने भी सभा को संबोधित किया। अवसर पर बरनवाल सेवा समिति की ओर से संरक्षक बद्री नारायण गुप्त,ठाकुर लाल अर्जुन्,बद्री प्रसाद गोपाल लाल विनोद चिनू बरनवाल,नीरा बरनवाल, रविकांत, भोला प्रसाद, कुमार गौरव बरनवाल, बबलू, दीनू, अजित, सुबोध लाल, मिट्ठू, संजीव,राकेश रौशन, मुकेश, देवेश चंद्र, जयराम जी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे l  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *