मंदसौर जिले के थाना दलौदा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को बिहार के मोतिहारी (नेपाल बॉर्डर) से ट्रेस कर रतलाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आरोपी के कब्जे से बरामद किया। इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी शुभम व्यास के अनुसार, गुरुवार को बालिका के परिजनों ने उसकी अपहरण की रिपोर्ट थाना दलौदा में दर्ज कराई थी। जिस पर थाना दलौदा में केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए विश्वसनीय मुखबिरों और सूचनाकर्ता के रिश्तेदारों की मदद से महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जाहिद पिता अशफाक कुरेशी निवासी दलौदा को ट्रेस किया और शुक्रवार सुबह रतलाम में ट्रेन से नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया। पुलिस ने बालिका को सुरक्षित उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मोतिहारी से मुंबई जा रहे थे
दरअसल, मोतिहारी जो कि उत्तर प्रदेश का एक कस्बा है और नेपाल की बॉर्डर पर मौजूद है। पुलिस के अनुसार, आरोपी और किशोरी वहां पहुंचे थे, उनकी मोबाइल लोकेशन पुलिस को मिली, ऐसे में युवक को संदेह हुआ कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। तभी इन्होंने मोतिहारी से मुंबई भगाने का प्रयास किया। यह ट्रेन में सवार होकर मोतिहारी से मुंबई जा रहे थे तभी रास्ते में रतलाम स्टेशन आता है। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर इन्हें रतलाम से धर दबोचा।


