आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि जब नाबालिक बाबा पांडेश्वर नाथ मंदिर पूजा करने के लिए निकली थी। तो वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले अपने रिश्तेदारों के यहां तलाश की जब तीन दिन तक कहीं पता नहीं चला तो इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की विवेचना में अंबुज चौहान का नाम सामने आया। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में वृद्धि की जाएगी। आरोपी को किया गया गिरफ्तार मामले की विवेचना कर रहे हैं सब इंस्पेक्टर रवि प्रकाश गौतम ने बताया कि आरोपी अंबुज चौहान की तलाश की जा रही थी इसी क्रम में आरोपी के बारे में सूचना मिली कि आरोपी बड़ा गणेश मंदिर के निकट है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिले में इससे पूर्व कई नाबालिक के अपहरण के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


