मऊ जिले में एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय स्कूटी सवार सुधाकर पांडेय की मौत हो गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना गुरुवार देर रात कोपागंज थाना क्षेत्र के तडियांव के पास हुई, जब एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के नसरतपुर निवासी सुधाकर पांडेय (40) पुत्र स्वर्गीय हरीनाथ पांडेय के रूप में हुई है। वह मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र भीटी में किराए के मकान में रहते थे। उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम सुधाकर पांडेय अपनी स्कूटी से घोसी थाना क्षेत्र के नदवासराय स्थित एक दोस्त से मिलने गए थे। देर रात लगभग 12:30 बजे घर लौटते समय कोपागंज थाना क्षेत्र के तडियांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्रक स्कूटी सवार को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुधाकर पांडेय को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है।


