धौलपुर जिले में हाल ही में नाबालिग के साथ हुए रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी के मकान पर नगर परिषद ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद की गई। परिषद प्रशासन ने आरोपी के मकान के बाहरी हिस्से में तोड़फोड़ की। इससे पहले नगर परिषद ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने के लिए नोटिस चस्पा किया था। आरोपी रेप की घटना के बाद से फरार चल रहा है। परिषद प्रशासन ने नोटिस की समय सीमा निकलने पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की।
मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के लोग पूर्व में ही धरने की चेतावनी दे चुके थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपी के घर नोटिस चस्पा किया था।


