क्राइम मीटिंग में SP के सख्त तेवर:लंबित मामलों पर जताई नाराजगी, पुलिस को दी ‘जीरो टॉलरेंस’ की चेतावनी, थानाधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश

क्राइम मीटिंग में SP के सख्त तेवर:लंबित मामलों पर जताई नाराजगी, पुलिस को दी ‘जीरो टॉलरेंस’ की चेतावनी, थानाधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश

जिले में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने और अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। आज आयोजित जिला स्तरीय क्राइम मीटिंग में एसपी ने दो-टूक शब्दों में कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस का मुख्य ध्येय आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करना है, और जो भी कानून हाथ में लेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। लंबित मामलों पर जताई नाराजगी बैठक के दौरान एसपी ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों की विस्तृत समीक्षा की। लंबे समय से लंबित पड़े मामलों (पेंडेंसी) पर एसपी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी थानाधिकारी लंबित प्रकरणों की त्वरित जांच पूरी कर उनका निस्तारण करें। साक्ष्यों को प्राथमिकता देते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को बिना किसी देरी के पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाए। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पुलिस की सतर्कता और गश्त बढ़ाई जाए। अवैध धंधों के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की तैयारी जिले को नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाने के संकल्प को दोहराते हुए एसपी ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़े अभियान चलाने की बात कही। नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब (आबकारी), जुआ-सट्टा और अवैध हथियारों (आर्म्स एक्ट) में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। काली फिल्म लगे वाहनों और बिना नंबर प्लेट वाली संदिग्ध गाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। रात के समय अतिरिक्त चेक-पोस्ट (पिकेट) लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का काम जनता को सुरक्षित महसूस कराना है। अवैध धंधों और अपराधियों के प्रति हमारी नीति ‘जीरो टॉलरेंस’ की है। जिले के हर थाने में कार्यकुशलता दिखनी चाहिए, लापरवाही पाए जाने पर जवा बदेही तय की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *