कानपुर देहात में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम का गुरुवार से शुभारंभ किया गया। यह अभियान 26 दिसंबर 2025 से 24 जनवरी 2026 तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र शहजादपुर में फीता काटकर किया। शुभारम्भ अवसर पर उपकेंद्र शहजादपुर में 70 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आईएच खान, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र तिवारी, पर्यवेक्षक जयंत कुमार, जेएसआई जिला समन्वयक रंजन त्रिवेदी, यूनिसेफ प्रतिनिधि प्रिया शर्मा, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि राजेश त्रिपाठी और जिला वैक्सीन स्टोर इंचार्ज अवधेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। टीकाकरण सत्र में सीएचओ सीमा यादव, एएनएम सुशमांजिका, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जनपद में 09 माह से 01 वर्ष आयु वर्ग के 20,159 बच्चों को 01 एमएल और 01 वर्ष से 05 वर्ष आयु वर्ग के 1,59,527 बच्चों को 02 एमएल विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी और समीक्षा के लिए सभी विकास खंडों में अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विटामिन-ए की कमी से बच्चों में रतौंधी, अंधापन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, कुपोषण, लंबी बीमारियां और मृत्यु दर बढ़ने जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्रों में आशा और एएनएम से संपर्क कर विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलवाएं, ताकि बच्चों का स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।


