कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई है। बड़ी स्टारकास्ट और बड़े बैनर वाली ये फिल्म ऑडियंस को लुभा नहीं पाई है। 20 दिन पहले रिलीज हुई धुरंधर कार्तिक और आर्यन की फिल्म पर भारी साबित हुई है। फिल्म ने क्रिसमस के मौके पर तू मेरी मैं तेरा…से तीन गुना ज्यादा कमाई की है। फिल्म ने 28.60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, तू मेरी मैं तेरा… ने पहले दिन महज 7.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। एडवांस बुकिंग के बाद भी फिल्म को ज्यादा फायदा नहीं मिला है, जबकि धुरंधर ने क्रिसमस के मौके पर भी अपना दबदबा कायम रखा। वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज के 21 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। धुरंधर ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और इस तरह ये फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। ऐसा करने वाली धुरंधर नौवीं भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1006.70 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है, जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये आंकड़ा 668.80 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि धुरंधर तीसरे वीक में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बिजनेस वीक 1- 218 करोड़ रुपए वीक 2- 261.50 करोड़ रुपए वीक 3- 189.30 करोड़ रुपए तीसरे वीक में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म धुरंधर- 189.30 करोड़ पुष्पा 2 हिंदी-107.75 करोड़ छावा-84.94 करोड़ स्त्री 2- 72.83 करोड़ बाहुबली 2 हिंदी- 69.75 करोड़ बता दें कि धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा सारा अर्जुन, राकेश बेदी और दानिश पंडोर ने भी काम किया। अब धुरंधर का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।
धुरंधर के आगे फीकी पड़ी कार्तिक-अनन्या की फिल्म:पहले दिन महज 7 करोड़ का बिजनेस, 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई रणवीर सिंह की फिल्म


