बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में अनूठा प्रदर्शन:आठ पदाधिकारियों ने सिर मुंडन कराया, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में अनूठा प्रदर्शन:आठ पदाधिकारियों ने सिर मुंडन कराया, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

हापुड़ में बुधवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था की जिला इकाई ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में एक अनूठा प्रदर्शन किया। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में आठ पदाधिकारियों ने नगरपालिका परिषद हापुड़ स्थित शहीद स्तंभ पर सिर मुंडन कराया। साथ ही एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कार्यक्रम में आए महामंडलेश्वर श्री स्वामी यति नरसिम्हानंद गिरी जी महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाकर पीड़ित हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता एवं हापुड़ जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर देशभर में आक्रोश है। उन्होंने भारत सरकार से इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कदम उठाने की अपील की, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सिर मुंडन कराने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी, प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा, तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव तथा प्रशासनिक सदस्य संदीप त्यागी, मोनू खाना और कैलाश त्यागी शामिल थे। इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक), इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन एवं जनसंख्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस दौरान महिला ब्रिगेड की उपाध्यक्ष मुनेश त्यागी, जिला प्रवक्ता डॉ. सरगम अग्रवाल, जिला सचिव प्राची खुल्लर, युवा कमांड जिला अध्यक्ष तरुण ध्यानी सहित अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *