चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरही पंचायत के जाफरडीह गांव में एक बंद घर से करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामानों की चोरी हो गई। यह घटना बीते गुरुवार रात को बबन खान (पिता हसीब खान) के घर में हुई। चोरी के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। पीड़ित तस्बीह फातमा ने बताया कि पूरा परिवार पड़ोसी राज्य बिहार के कोठी में एक रिश्तेदार की मय्यत में शामिल होने गया था। घर की रखवाली की जिम्मेदारी देवर रागिब को सौंपी गई थी। चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाया हालांकि, रागिब भी रात में घर को अकेला छोड़कर अपने दूसरे घर भरही चला गया था। चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाते हुए मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर रखे जेवरात व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह जब रागिब वापस लौटा, तो ताला टूटा देख चोरी का पता चला। घर के अंदर अलमारियां खुली थीं और सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी गई। प्रतापपुर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है, क्योंकि यह संदिग्ध भी हो सकता है और पेशेवर चोरों का काम भी। इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा है कि क्या चोरों को परिवार के बाहर होने और रखवाली करने वाले व्यक्ति के भी घर छोड़ने की जानकारी पहले से थी।


