नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg) पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। बुनियादी ढांचे से जुड़े जरूरी कामों के चलते इस एक्सप्रेसवे पर 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक यातायात को विभिन्न चरणों में बंद रखा जाएगा।
महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के अनुसार, अमरावती जिले के धामनगांव रेलवे और चांदूर रेलवे क्षेत्रों में हाइवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (HTMS) के तहत गैन्ट्री लगाने का काम किया जाना है, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है।
क्यों लिया गया है ब्लॉक?
एमएसआरडीसी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एक्सप्रेसवे पर यातायात को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए हाई-टेक सिस्टम लगाए जा रहे हैं। ये गैन्ट्री गति नियंत्रण, ट्रैफिक मॉनिटरिंग और आपातकालीन अलर्ट जैसे तकनीकी कार्यों में मदद करेंगी, जिससे भविष्य में दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी।
ब्लॉक का पूरा शेड्यूल (27-29 दिसंबर)
यह काम कुल पांच चरणों में पूरा होगा। प्रत्येक चरण के दौरान संबंधित सड़क पर यातायात को 45 से 60 मिनट के लिए पूरी तरह रोका जाएगा।
प्रशासन की अपील
MSRDC ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। काम पूरा होते ही यातायात तुरंत बहाल कर दिया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौके पर मौजूद निर्देशों और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें।


