Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, ‘स्किनिमलिज्म’ से सर्दियों में निखारें त्वचा

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, ‘स्किनिमलिज्म’ से सर्दियों में निखारें त्वचा
सर्दियों का मौसम आते ही हमारे फेस की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है। इस मौसम में त्वता ड्राई और बेजान हो जाती है। स्किन का ग्लो वापस पाने के लिए लड़कियां मार्केट से महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदती हैं। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी स्किन पर कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिलता है। वहीं लंबे-लंबे 10-12 स्टेप वाले स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में Skinimalism आपके बहुत काम आ सकता है।
Skinimalism का सीधा मतलब कम प्रोडक्ट्स में ज्यादा फायदा पाना है। यानी की आपकी त्वचा को जो चाहिए वह उसको सच में देना। न अधिक केमिकल और न ही अधिक झंझट। बस कुछ सिंपल और असरदार केयर करके स्किन को ग्लोइंग और जवां बना सकती हैं। Skinimalism में हर बार नए प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती है। बस स्किन को साफ करना, हाइड्रेड करना और स्किन को प्रोटेक्ट करना शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Winter Skin Care: सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाएं, अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, चेहरा करेगा ग्लो

कैसे काम करता है Skinimalism
स्किन को ओवरलोड करने से फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही होता है। बहुत सारे सीरम और एक्टिव इंग्रीडिएंट्स मिलकर त्वचा को कंफ्यूज कर देते हैं। ऐसे में Skinimalism ज्यादा तामझाम नहीं पालने देता है। इसमें आपको त्वचा क्लीन करके हाइड्रेट रखने की अधिक जरूरत होती है। साथ ही स्किन को प्रोटेक्ट करना भी उतना ही जरूरी होता है। स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए आप SPF का यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको तीन आसान स्टेप फॉलो करने होंगे।
मॉर्निंग रूटीन में फॉलो करें ये तीन स्‍टेप
स्किन को रखें साफ
सर्दियों के मौसम में धुआं, धूल और मेकअप त्वचा पर जमा हो जाता है। वहीं अगर दिन में हैवी मेकअप या अधिक धूल लगी हो, तो इसको साफ करने के लिए फोमिंग क्लींजर ज्यादा अच्छा रहता है। वहीं अगर स्किन ड्राई है या लाइट मेकअप है, तो आप क्रीम क्लींजर का भी यूज कर सकती हैं।
स्किन हाइड्रेट
पैरा प्रोबायोट‍िक्‍स और न‍ियास‍िनामाइड त्वचा की नेचुरली तरीके से सुरक्षा करते हैं। वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो हल्का मॉइस्चराइजर और ड्राई स्किन होने पर थोड़ा गाढ़ा मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
सनस्‍क्रीन
सर्दियों के मौसम में भी सन डैमेज हो सकता है, खासकर तब, जब हवा में प्रदूषण ज्यादा होता है। इसलिए SPF लगाना बेहद जरूरी होता है।
कैसा होना चाहिए शाम का रूटीन
रात में स्किन खुद को रिपेयर करती है। इसलिए नाइट स्किन केयर जरूर होती है। वहीं फेस से मेकअप और धूल को हटाना जरूरी होता है। इसके लिए आप क्लींजर का इस्तेमाल करें और फिर स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करना चाहिए।
सर्दियों में जरूरी है Skinimalism
सर्दियों के मौसम में हवा ड्राई होती है और हीटर से नमी कम हो जाती है। वहीं ठंडी हवा स्किन बैरियर को कमजोर कर देती है। वहीं प्रदूषण डलनेस और पिंपल्स को बढ़ा देता है। ऐसे में आप एक आसान तीन स्टेप वाली आसान स्किन रूटीन फॉलो कर अपनी स्किन का खास ख्याल रख सकती हैं।
बता दें कि Skinimalism का मकसद सिर्फ ग्लो लाना नहीं बल्कि त्वचा को मजबूत बनाना होता है। क्योंकि अगर आपकी स्किन अंदर से हेल्दी होगी तो त्वचा खुद ग्लो करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *