साल 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हुए इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल मोहाली में पसीना बहा रहे हैं। मोहाली का आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम गिल का होम ग्राउंड है। गिल 24 दिसंबर को मोहाली पहुंचे। इसके बाद कल (25 दिसंबर) को उन्होंने ग्राउंड में 2 घंटे की नेट प्रैक्टिस की। गिल मोहाली में ही रहते हैं। स्टेडियम में उन्होंने लोकल प्लेयर्स के साथ प्रैक्टिस की। बता दें कि पिछले शनिवार को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में वर्ल्ड कप-2026 टीम की घोषणा की थी। इस टीम में शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं था। वह पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। अब मोहाली स्टेडियम में प्रैक्टिस कर गिल ने दोबारा से टीम में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के स्टेडियम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गिल 31 दिसंबर तक स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। खुद फोन कर ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए टाइम मांगा
जानकारी के मुताबिक, शुभमन गिल ने गुरुवार सुबह खुद पीसीए के अधिकारियों को फोन कर स्टेडियम में प्रेक्टिस करनी की इच्छा जताई। इसके बाद उन्होंने करीब 2 घंटे तक स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। इसके बाद उन्होंने लोकल खिलाड़ियों के साथ सेंट्रल विकेट पर अभ्यास किया। इस दौरान कई शॉट्स लगाए। रिदम पाने के लिए स्पिन और फास्ट बॉलरों के सामने खूब प्रैक्टिस की। गिल की प्रेक्टिस की सारी व्यवस्थाएं पीसीए ने ही की। विजय हजारे ट्रॉफी से खोया फॉर्म तलाशेंगे
वर्तमान में शुभमन गिल पंजाब के लिए चुनी गई विजय हजारे ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट आधार पर भी उनका आगे का करियर काफी हद तक निर्भर करेगा। क्योंकि यह 50 ओवर फार्मेट का टूर्नामेंट है। इसके अलावा अभी तक न्यूजीलैंड में होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है। गिल वन डे कैप्टन हैं, अगर वह विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो फिर यहां भी उनकी जिम्मेदारी और जगह को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं। इसलिए वे अपना खोया फॉर्म तलाश रहे हैं। शुरुआती 4 मैच नहीं खेल पाएंगे
पीसीए के अधिकारियों का कहना है कि गिल पंजाब के लिए कितने मैच खेलेंगे, अभी यब भी स्पष्ट नहीं है। हांलाकि गिल विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती 4 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ये चारों मुकाबले जयपुर में खेले जाने हैं। गिल 18 पारियों से फिफ्टी नहीं लगा सके
गिल को जब टीम का उप कप्तान बनाया गया, तब उन्हें प्लेइंग-11 में संजू सैमसन की जगह मौका मिला। हालांकि वे 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। इस दौरान उन्होंने 135.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 377 रन बनाए। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी T20I में पैर की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। चीफ सिलेक्टर ने कहा था- गिल रन नहीं बना रहे
टी-20 वर्ल्ड कप टीम के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा- गिल इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं। हम जानते हैं कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, शायद अभी थोड़े रन कम बना रहे हैं, उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं मिला था, यह दुर्भाग्यपूर्ण था। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल का चयन न होने पर कहा था गिल को खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप नहीं किया गया गया है। ऐसा टीम कॉम्बिनेशन की वजह से हुआ है, हम टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर चाहते थे। उनकी काबिलियत पर कोई शक की बात नहीं है, वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टीम को रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर की भी जरूरत थी। मोहाली से हासिल किया मुकाम
शुभमन गिल के करियर में मोहाली का विशेष महत्व है। उन्होंने यहीं से क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनके गुरु और पिता लखविंदर सिंह भी मोहाली में रहते हैं। वहीं, उनके मेंटर युवराज सिंह चंडीगढ़ में रहते हैं। ऐसे में अपनी कमियों को दूर करने के लिए मोहाली उनके लिए सबसे बेहतर उपयोगी जगह मानी जा रही है। पहले भी जब शुभमन टीम से ड्रॉप हुए तो उन्होंने यहीं आकर प्रैक्टिस की। 2025 में भी मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अभ्यास किया। चैंपियन ट्रॉफी के लिए गिल ने काफी अभ्यास किया था। विजय हजारे ट्राफी के लिए पंजाब की टीम
विजय हजारे ट्राफी (VHT) के लिए पंजाब की टीम में अभिषेक शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारण, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा शामिल हैं। समाज सेवा में भी सक्रिय गिल
शुभमन गिल क्रिकेटर के साथ समाज सेवा में भी सक्रिय हैं। कुछ समय पहले उन्होंने मोहाली के जिला अस्पताल को करीब 35 लाख रुपए के मेडिकल इक्विपमेंट दान किए थे। इनमें वेंटिलेटर, सिरिंज पंप, ओटी टेबल, सीलिंग लाइट्स, आईसीयू बेड और एक्स-रे सिस्टम शामिल हैं। यह सभी इक्विपमेंट उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार डॉ. कुशलदीप के माध्यम से अस्पताल भिजवाए थे।
शुभमन गिल प्रैक्टिस करने मोहाली पहुंचे:स्पिन-फास्ट बॉलिंग पर बैटिंग की; 18 पारियों में अर्धशतक नहीं, टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए


