ऑस्ट्रेलिया 152 और इंग्लैंड 110 रन पर ऑलआउ:मेलबर्न में 75 ओवर में गिरे 20 विकेट, एक हाफ सेंचुरी तक नहीं बनी

ऑस्ट्रेलिया 152 और इंग्लैंड 110 रन पर ऑलआउ:मेलबर्न में 75 ओवर में गिरे 20 विकेट, एक हाफ सेंचुरी तक नहीं बनी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि इंग्लैंड की टीम 110 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 45.2 ओवर में इंग्लैंड की पहली पारी 29.5 ओवर में खत्म हुई। यानी 75.1 ओवर में 20 विकेट गिर गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक दूसरी पारी 1 ओवर में बिना विकेट खोए 4 रन बनाए हैं। ट्रैविस हेड और नाइट वॉचमैन स्कॉट बोलैंड नाबाद लौटे। अब मैच का दूसरा दिन शनिवार को सुबह 5 बजे शुरू होगा। टंग ने स्मिथ को किया बोल्ड
जोश टंग की गेंद पर स्टीव स्मिथ क्लीन बोल्ड हो गए। गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर लगी। इस तरह स्मिथ 31 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए और खुद भी इस आउट से हैरान नजर आए। एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती
ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज पहले ही जीत चुका है। पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीनों टेस्ट जीते हैं और 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। कमिंस और लायन सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस तीसरा टेस्ट खेलने के बाद चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं अनुभवी स्पिनर नाथन लायन भी चोट के चलते बाहर हैं और उनकी सर्जरी हो चुकी है। क्या होता है बॉक्सिंग-डे टेस्ट
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच क्रिकेट इतिहास में कुछ टीमों की परंपरा रही है। इसका बॉक्सिंग या मुक्केबाजी से कोई लेना-देना नहीं है। क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को लोग एक दूसरे को डब्बों (बॉक्स) में गिफ्ट लेकर भेंट करते हैं। इसीलिए इस दिन को बॉक्सिंग-डे कहा जाता है और इस दिन होने वाले मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच कहा जाता है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जैक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, स्कॉट बोलैंड। इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *